Sunday, May 05, 2024
Advertisement

साउथ अफ्रीका की कप्तानी की खबर को एबी डी विलियर्स ने बताया झूठा, दिया ये बयान

एबी डी विलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘रिपोर्टों से लग रहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझसे टीम की अगुआई करने को कहा था जो सच नहीं है।"

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 29, 2020 22:14 IST
AB de Villiers told the news of South Africa's captaincy, false, gave this statement- India TV Hindi
Image Source : PTI AB de Villiers told the news of South Africa's captaincy, false, gave this statement

मुंबई। हाल ही में खबर आई थी कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को टीम की कमान संभालने की पेशकश की थी, लेकिन डी विलियर्स ने अब खुद सामने आकर इस बात से इनकार किया है। कुछ घंटे पहले एक टीवी चैनल ने उनके हवाले से कहा था कि देश के क्रिकेट बोड ने उन्हें यह पेशकश की थी।

इस मुद्दे पर एबी डी विलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘‘रिपोर्टों से लग रहा है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझसे टीम की अगुआई करने को कहा था जो सच नहीं है। इन दिनों किस चीज पर विश्वास किया जाये, यह जानना मुश्किल हो रहा है।’’ 

विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स ने मई 2018 में सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की खबरें चल रही हैं। 

ये भी पढ़ें - पीसीबी ने शोएब अख्तर पर ठोका मानहानि का मुकदमा, की थी ये बड़ी गलती

रिपोर्ट के अनुसार डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘मेरी इच्छा है कि मैं साउथ अफ्रीका के लिये खेलूं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है।’’

साउथ अफ्रीका के लिये 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पूर्व कप्तान ने कहा कि वह तभी वापसी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये अच्छे हैं, हालांकि वह फ्रेंचाइजी टीमों के लिये लगातार खेलते रहे हैं। 

उन्होंने कहा था, ‘‘मेरे लिये सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपनी शीर्ष फॉर्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा। अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिये आसान हो जायेगा क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। ’’ 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement