Friday, March 29, 2024
Advertisement

तटस्थ स्थानों पर खेलने में कोई बुराई नहीं : वेंकी मैसूर

उन्होंने कहा ,‘‘तटस्थ स्थानों और बायो बबल में खेलने का फैसला सही है। हमें अपने मैदानों पर खेलने की कमी खलेगी लेकिन इस फैसले का कारण हम समझ सकते हैं।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 31, 2021 23:15 IST
Absolutely fair that we are playing at neutral venues: Kolkata Knight Riders CEO Venky Mysore - India TV Hindi
Image Source : PTI Absolutely fair that we are playing at neutral venues: Kolkata Knight Riders CEO Venky Mysore 

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में सभी आठ टीमों को तटस्थ स्थानों पर खेलने के कारण घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिल सकेगा लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि इसमें कोई हर्ज नहीं है। पिछले साल यूएई में खेलने जाने के बाद इस बार आईपीएल भारत में आयोजित होगा। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में दस दस मैच और अहमदाबाद तथा दिल्ली में आठ आठ मैच खेले जायेंगे। 

पटियाला में 26 एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए

मैसूर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘घर पर नहीं खेलने से निराशा होती है लेकिन इसके पीछे उचित कारण है । यह काफी असाधारण और कठिन समय है और सभी को पता है कि पिछले एक साल से क्या हालात हैं।’’ 

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को सभी मैच खेलने के लिए बाध्य नहीं करता

उन्होंने कहा ,‘‘तटस्थ स्थानों और बायो बबल में खेलने का फैसला सही है। हमें अपने मैदानों पर खेलने की कमी खलेगी लेकिन इस फैसले का कारण हम समझ सकते हैं।’’ 

IPL 2021 : जोफ्रा आर्चर राजस्थान के लिए शुरुआती 4 मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे

उन्होंने यह भी कहा कि जैव सुरक्षित बबल तैयार करने में वे कोई कोर कसर नहीं रखेंगे और उनकी टीम ने ‘बबल मैनेजर’ तथा ‘बबल इंटीग्रिटी मैनेजर’ भी नियुक्त किये हैं। 

मैसूर ने कहा ,‘‘इस समय यात्रा करना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हम चार अलग अलग शहरों में खेल रहे हैं। हमने चार्टर्ड विमान का बंदोबस्त किया है और होटल से रवानगी से लेकर हवाई अड्डे तक पहुंचने तक भी ‘बबल से बबल ट्रांसफर’ होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement