Monday, May 20, 2024
Advertisement

आर अश्विन से निपटने के लिए ट्रेविस हेड को लेनी पड़ रही है इस जूनियर क्रिकेटर की मदद

अश्विन को अपने करियर के दौरान बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफलता मिली है और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कम से कम चार बायें हाथ के बल्लेबाजों को जगह मिलने की उम्मीद है।

Reported by: Bhasha
Updated on: December 02, 2018 14:45 IST
आर अश्विन- India TV Hindi
Image Source : AP आर अश्विन

एडिलेड: बायें हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड छह दिसंबर से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से निपटने के लिए अपनी टीम के जूनियर साथी हैरी नील्सन की मदद लेंगे। हेड की तरह ही बायें हाथ के बल्लेबाज दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के नीलसन (100 रन) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन और भारत के बीच प्रैक्टिस मैच के दौरान अश्विन (122 रन पर दो विकेट) का सामना काफी अच्छी तरह किया और शतक जड़ा। 

हेड ने कहा,‘‘हैरी नील्सन ने अभ्यास मैच में उसका अच्छी तरह सामना किया इसलिए मैं उससे बात (अश्विन का सामना करने को लेकर) करने को लेकर उत्सुक हूं।’’ 
 
अश्विन को अपने करियर के दौरान बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफलता मिली है और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कम से कम चार बायें हाथ के बल्लेबाजों को जगह मिलने की उम्मीद है। हेड ने हालांकि कहा कि उनके बल्लेबाज भारत की चुनौती से निपटने में सक्षम हैं। 
 
उन्होंने कहा,‘‘इससे पहले आईपीएल में मैंने अश्विन का सामना किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उसके खिलाफ खेलने का अधिक अनुभव नहीं है। लेकिन हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिन को अच्छी तरह खेल सकते हैं। देखिये ये सिर्फ एक स्पिनर की बात नहीं है। अगर हम छह दायें हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेलते हैं तो वे रविंद्र जडेजा को खिलाएंगे जो अच्छा गेंदबाज है। मुझे लगता है कि यह अच्छा मुकाबला होगा।’’ 
 
हेड का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली पर दबाव बनाने में सफल रहेंगे जो पहले भी दो बार आस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान एडिलेड में तीन शतक सहित कुल पांच शतक जड़ चुके हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उसे गेंदबाजी नहीं करनी इसलिए मुझे उसकी कमजोरी ढूंढने की जरूरत नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि स्थिति हमारे गेंदबाजों के नियंत्रण में होगी। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमारे तीन तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं है। आखिर वह भी इंसान है और अगर हम उस पर दबाव बनाने में सफल रहे तो यह काम कर सकता है।’’ 

हेड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने शब्दों की जगह अपने काम में आक्रामकता लाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने काफी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते हुए यह आसान नहीं होता कि आप कुछ बोलें। लेकिन मुझे यकीन है कि हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे और आक्रामक होने की कोशिश करेंगे। शब्द हल्के होते हैं। यह सब आपके काम में झलकना चाहिए।’’ 

पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में दो टेस्ट खेलने वाले हेड को उम्मीद है कि उन्हें आगामी सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि स्मिथ और वॉर्नर की गैरमौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम अब तक स्थिर नहीं हो पाया है। 
 
भारत जब पिछली बार एडिलेड में खेला था जो स्पिनर नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 286 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे और मेजबान टीम बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 48 रन से जीतने में सफल रही थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement