Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बॉल टैंपरिंग विवाद: IPL में स्मिथ के बाद वार्नर पर लटकी तलवार, लक्ष्मण ने दिया संकेत

बॉल टैंपरिंग विवाद: IPL में स्मिथ के बाद वार्नर पर लटकी तलवार, लक्ष्मण ने दिया संकेत

साउथ अफ़्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड वार्नर के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया है.

Edited by: Bhasha
Published : March 26, 2018 17:56 IST
Warner- India TV Hindi
Warner

हैदराबाद: साउथ अफ़्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड वार्नर के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया है. सनराइज़र्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी पर फैसले का इंतजार करेगी जो गेंद छेड़छाड़ विवाद में फंसा हुआ है। 

स्टीव स्मिथ और वार्नर केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद छेड़छाड़ में शामिल होने के कारण आस्ट्रेलिया के बाकी बचे दिनों के लिये क्रमश: कप्तानी और उप कप्तानी से हट गये थे.

 
लक्ष्मण ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘केपटाउन टेस्ट में जो हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां तक सनराइजर्स का संबंध है तो इस पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाज़ी होगी क्योंकि यह सबकुछ परसों ही हुआ है। हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे।’’ 

गेंद से छेड़छाड़ पर कड़ी आलोचनायें झेल रहे स्मिथ ने आज राजस्थान रायल्स की कप्तानी छोड़ दी और वार्नर के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। 

वार्नर के खिलाफ किसी तरह की कड़ी कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय इस बारे में नहीं सोच रही है। लक्ष्मण ने कहा, ‘‘अभी जो सूचना उपलब्ध है, वह काफी सीमित है।इसलिये हमें और सूचना का इंतजार करना होगा। अगर ज़रूरत पड़ी तो हम इसके बारे में चर्चा करेंगे। जहां तक वार्नर का संबंध हैं तो वह सनराइजर्स टीम के लिये बेहतरीन कप्तान रहे हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement