Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत-पाक के क्रिकेट दिग्गजों की जुबानी, दोनों टीमों के बीच मुकाबले की कहानी

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 17, 2017 16:26 IST
India TV- India TV Hindi
India TV

नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान जब-जब क्रिकेट के मैदान पर भिड़े हैं, तब-तब कोई न कोई मजेदार किस्सा छनकर बाहर आता ही रहा है। कभी टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा' वाला मशहूर डायलॉग मार रहे होते हैं तो कभी इमरान खान बताते हैं कि भारत के खिलाफ खेलने का मतलब उनके लिए क्या होता था।

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'आप की अदालत' में समय-समय पर भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने दिल की बात कही है। इसी शो में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया था कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक या दो बार अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। हालांकि मुकाबला जब भारत और पाकिस्तान के बीच हो, तो भावनाओं में बहकर एक-दो शब्द इधर-उधर निकल जाना आम बात है। आज रात 10 बजे 'आप की अदालत' के 'क्रिकेट सुपरस्टार्स स्पेशल' में आप दोनों ही देशों के महान क्रिकेट खिलाड़ियों की जुबानी भारत-पाकिस्तान के मैच के मायने के बारे में जानेंगे। आइए, आपको दिखाते हैं कुछ झलकियां...

1: विराट कोहली ने खोला राज, पाकिस्तान के खिलाफ मैंने एक-दो बार अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

2: जब वसीम अकरम ने कहा, 'हमें भारत ने न हारने की हिदायत दोस्त, परिवार और यहां तक कि रिक्शावालों की तरफ से भी मिलती थी।'

3: जब वीरेंद्र सहवाग ने 'बाप-बेटे' वाले वाकये के बारे में बात की।

4: इमरान खान ने कहा, भारत के खिलाफ मैच में अपनी पूरी ताकत लगाकर खेलता था।

5: गौतम गंभीर ने कहा, जब हम पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो पूरा देश जोश में होता है।

6: युवराज सिंह बताया, भारत और पाकिस्तान हार और जीत के बात क्या सोचते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement