Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड की टी20 टीम में चुने जाने से खुश हैं डेवन कॉन्वे, टेस्ट मैच खेलने का कर रहे हैं इंतजार

कॉन्वे का कहना है कि वह टेस्ट टीम में चुने जाने के लिए इंतजार कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल जो उन्हें मौका मिला है उसे वो भुनाना चाहते हैं।

IANS Reported by: IANS
Published on: November 17, 2020 23:17 IST
Devon Conway is happy to be selected in New Zealand's T20 team, waiting to play Test match- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Devon Conway is happy to be selected in New Zealand's T20 team, waiting to play Test match

ऑकलैंड। बल्लेबाज डेवन कॉन्वे को इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 58.57 की औसत से शानदार प्रदर्शन के करने के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम के लिए नजरअंदाज किया गया है। कॉन्वे का कहना है कि वह टेस्ट टीम में चुने जाने के लिए इंतजार कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल जो उन्हें मौका मिला है उसे वो भुनाना चाहते हैं।

कॉन्वे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की वेबसाइट से कहा, "फिहाल टी-20 टीम में मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास है। हम जल्द ही कुछ चीजें करना चाहते हैं। टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए मुझे अभी भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। अगर भविष्य में ऐसा होता है तो हम देखेंगे कि यह कैसे आगे बढ़ती है।"

ये भी पढ़ें - लंका प्रीमियर लीग में खेलता दिखेगा भारत की 2011 वर्ल्ड कप टीम का यह खिलाड़ी

29 वर्षीय बल्लेबाज प्रथम श्रेणी में वेलिंग्टन के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में ऑकलैंड के खिलाफ 157 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें - शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

उन्होंने कहा, " टीम में सेट होने में अभी समय लगेगा। मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। लार्सन ने मैच के दौरान मुझे एक कोने में बिठा दिया और मुझसे कहा कि बधाई हो, आप टी-20 टीम में चुने गए हैं।"

कॉन्वे ने कहा, "मैं वास्तव में नहीं जानता था कि मुझे क्या कहना है। इसे स्वीकार करने में मुझे कई सेकेंड लगे। अब हम यहां है और इसे लेकर उत्साहित हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement