Friday, May 10, 2024
Advertisement

HIGHLIGHTS, ENG vs NZ T20 World Cup 2021 1st Semi Final: न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से इंग्लैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लाइव अपडेट्स के लिए इंडिया टीवी के साथ बने रहें।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 10, 2021 23:13 IST
ENG vs NZ Live Score 1st Semi Final T20 World Cup 2021 LIVE...- India TV Hindi
Image Source : AP ENG vs NZ Live Score 1st Semi Final T20 World Cup 2021 LIVE Updates England vs New Zealand Live Cricket Score Commentary Scorecard Live Cricket Match

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मोइन अली के अर्धशतक की मदद से कीवी टीम के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को न्यूजीलैंड ने मिशेल की 72 रनों की नाबाद पारी के दम पर 5 विकेट से अपने नाम किया। मिशेल के अलावा नीशम ने 11 गेंदों पर 27 और कॉन्वे ने 46 रन की पारी खेली।

Latest Cricket News

ENG vs NZ Live Score 1st Semi Final T20 World Cup 2021 LIVE Updates England vs New Zealand Live Cricket Score Commentary Scorecard Live Cricket Match

Auto Refresh
Refresh
  • 11:11 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    न्यूजीलैंड फाइनल में

    क्रिस वोक्स के ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल ने चौका लगाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई। इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। मिशेल ने इस दौरान 72 रन की नाबाद पारी खेली।

  • 10:59 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मिशेल ने जड़ा 86 मीटर लंबा छक्का

    18वां ओवर लेकर आए क्रिस वोक्स की दूसरी गेंद पर मिशेल ने लॉन्ग ऑन की दिशा में 86 मीटर लंबा छक्का जड़ा है। न्यूजीलैंड जीत के करीब पहुंच गया है।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आदिल रशिद ने नीशम को किया आउट

    11 गेंदों पर 27 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर जिमी नीशम को आदिल रशिद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड को लगा 5वां झटका। मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    41 गेंदों पर मिशेल ने जड़ा पहला T20I अर्धशतक

    कमाल की पारी खेलते हुए मिशेल, 41 गेंदों पर उन्होंने अपना पहला T20I अर्धशतक पूरा किया। सही समय पर मिशेल की यह पारी आई है।

  • 10:50 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जॉर्डन का महंगा ओवर समाप्त

    17वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 23 रन लुटाए। न्यूजीलैंड को आखिरी 18 गेंदों पर अब 34 रनों की जरूरत है। नीशम 7 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जॉनी बेयरस्टो का अविश्वसनीय प्रयास

    17वें ओवर की चौथी गेंद पर नीशम ने डीप मिड विकेटकी दिशा में बड़ा शॉट लगाया। बाउंड्री पर खड़े बेयरस्टो ने लाजवाब कैच पकड़ा, लेकिन वह छक्का नहीं बचा पाए।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    न्यूजीलैंड को 4 ओवर में 57 रन की जरूरत

    न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए आखिरी 24 गेंदों पर 57 रन की जरूरत है। क्रीज पर मिशेल के साथ जिमी निशम मौजूद हैं।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    लिविंगस्टोन को मिली दूसरी सफलता

    16वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दूसरा विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ चुकी है।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    लिविंगस्टोन ने झटका कॉन्वे का विकेट

    14वां ओवर लेकर आए लिविंगस्टोन ने कॉन्वे को 46 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कॉन्वे लिविंगस्टोन को बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वह चूक गए और बटलर ने उन्हें स्टंप आउट किया।

  • 10:24 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    Six! क्रिस जॉर्डन की कमाल फील्डिंग के बावजूद न्यूजीलैंड को मिले 6 रन
     

  • 10:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    13वां ओवर डालने उतरे आदिल रशीद

  • 10:20 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    जीत के लिए न्यूजीलैंड को अब बनाने होंगे 48 गेंदों में 87 रन

  • 10:19 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    12वां ओवर समाप्त

    इस ओवर से न्यूजीलैंड को मिले 7 रन, स्कोर - 80/2, जीत से 87 रन दूर

  • 10:19 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    11.5 ओवर में कॉनवे के बल्ले से निकला चौका

  • 10:17 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    12वां ओवर डालने आए लिविंगस्टोन

  • 10:16 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    11वें ओवर से न्यूजीलैंड ने बटोरे 15 रन

  • 10:15 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    10.4 ओवर में कॉनवे ने जड़ा छक्का

  • 10:14 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    मार्क ने डाली नो बॉल

  • 10:12 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    ड्रिंक्स बेक के बाद मार्क वुड गेंदबाजी करने आए

  • 10:09 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    ड्रिंक्स ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने बनाए 58/2। क्रीज पर मिचेल (22) और कॉनवे (26) मौजूद हैं।
     

  • 10:08 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    ड्रिंक्स ब्रेक!

  • 10:08 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    10वें ओवर तक न्यूजीलैंड ने बनाए 58/2

  • 10:06 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    10वां ओवर लियाम लिविंगस्टोन डाल रहे हैं

  • 10:04 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    नौवां ओवर समाप्त

    मार्क वुड के इस ओवर में न्यूजीलैंड ने 5 रन बनाए, क्रीज पर मिचेल (21) और कॉनवे (19) मौजूद, न्यूजीलैंड का स्कोर 50/2

  • 10:00 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    नौवां ओवर डालने आए मार्क वुड

  • 9:59 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    आठवां ओवर खत्म

    आदिल रशीद के इस ओवर में न्यूजीलैंड ने बटोरे 4 रन, क्रीज पर मिचेल (18) और कॉनवे (17) मौजूद, न्यूजीलैंड का स्कोर 45/2

  • 9:56 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    आठवां ओवर डालने आए आदिल रशीद

  • 9:56 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    सातवां ओवर खत्म

    न्यूजीलैंड का स्कोर 41/2. क्रीज पर मिचेल (16) और कॉनवे (15)
     

  • 9:53 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    सातवां ओवर डालने आए मार्क वुड

  • 9:51 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 36/2

    पावरप्ले के आखिरी ओवर में कॉन्वे ने राशिद को दो चौके लगाए। इसी के साथ न्यूजीलैंड 36 के स्कोर पर पहुंचा।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड ने कसा न्यूजीलैंड पर शिकंजा

    इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा हुआ है। पिछले तीन ओवर में न्यूजीलैंड मात्र 13 ही रन जोड़ पाई है।

  • 9:36 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    वोक्स ने विलियमसन को बनाया दूसरा शिकार

    क्रिस वोक्स कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, मार्टिन गप्टिल के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। 13 के स्कोर पर न्यूजीलैंड दो विकेट खो चुके हैं।

  • 9:25 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    वोक्स ने गप्टिल को किया आउट

    वोक्स ने तीसरी गेंद पर लिकाय गप्टिल से बदला। गप्टिल लेग साइड में गेंद को खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में ऊछली और मोइन अली ने शानदार कैच पकड़ा।

  • 9:22 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    गप्टिल ने पहली गेंद से खोले अपने हाथ

    167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गप्टिल और मिशेल की जोड़ी। गेंदबाजी की शुरुआत क्रिस वोक्स ने की और गप्टिल ने पहली गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 167 रनों का लक्ष्य

    मोइन अली के नाबाद अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा है। बेयरस्टो को 13 के निजी स्कोर पर मिलन ने अपना शिकार बनाया, इसके बाद बटलर भी 29 रन बनाकर सोढी की गेंद पर रिवर्स शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद डेविड मलान (42) और मोइन अली (51*) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

  • 9:02 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड पहुंची 150 के पार

    19वां ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर लिविंगस्टो ने इंग्लैंड के पूरे किए 150 रन। मोइन 44 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर मौजूद।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मोइन अली अर्धशतक के करीब

    18वां ओवर लेकर आए मिल्न की पहली गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाकर उनका स्वागत किया। मोइन इसी के साथ 41 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 8:50 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    साउदी ने मलान को भेजा पवेलियन

    16वां ओवर लेकर आए टिम साउदी ने दूसरी गेंद पर डेविड मलान को 42 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहली गेंद पर मलान ने साउदी को छक्का लगाया था, मगर अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए हैं।

  • 8:46 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
  • 8:37 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मोइन अली ने लगाया चौका

    13वां ओवर लेकर आए ईश सोढ़ी की आखिरी गेंद पर मोइन अली ने बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में शानदार चौका लगाया। इंग्लैंड अब शतक के करीब पहुंच गया है।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मलान-मोइन ने इंग्लैंड को संभाला

    मलान (28) और मोइन अली (9) ने शुरुआती दो झटकों के बाद इंग्लैंड को संभाला है। 12 ओवर का खेल हो चुका है और अब यहां इंग्लैंड की नजरें बड़े शॉट्स लगाने पर होगी।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मलान ने खोले हाथ!

    11वां ओवर लेकर आए ग्लेन फिलिप के ओवर में डेविड मलान ने अपने हाथ खोले। फिलिप के ओवर में लगातार दो चौके लगाकर उन्होंने इस ओवर से बटोरे 11 रन। इंग्लैंड 78/2

  • 8:21 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड की आधी पारी हुई समाप्त!

    इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं, टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेविड मलान के साथ मोइन अली मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से मिल्न ने बेयरस्टो को तो सोढ़ी ने बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड यहां से 170 के स्कोर तक पहुंचना चाहेगी।

  • 8:18 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
  • 8:13 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    सोढ़ी ने बटलर को दिखाया पवेलियन का रास्ता

    9वां ओवर लेकर आए ईश सोढ़ी की पहले गेंद पर रिवर्स शॉट लगाने के प्रयास में LBW आउट हुए जोस बटलर। सेमीफाइनल में बटलर 29 रन की पारी खेलकर लौटे पवेलियन। अब बल्लेबाजी करने मोइन अली मैदान पर उतरे हैं।

  • 8:10 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड के पूरे हुए 50 रन

    8वां ओवर लेकर आए मिशेल सेंटनर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर इंग्लैंड के 50 रन पूरे किए। सेंटनर के इस ओवर से आए 8 रन।

  • 8:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    ईश सोढ़ी की शानदार शुरुआत!

    पारी का 7वां ओवर लेकर आए ईश सोढ़ी ने अपने पहले ओवर से मात्र 5 रन दिए। यहां से न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इंग्लैंड पर शिकंजा कस सकते हैं।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पहले 6 ओवर में इंग्लैंड 40/1

    पावरप्ले खत्म होते-होते न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की। मिल्न ने बेयरस्टो को आउट कर न्यूजीलैंड को सफलता दिलाई। क्रीज पर बटलर के साथ अब डेविड मलान मौजूद हैं।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बेयरस्टो हुए आउट!

    पारी का 5वां ओवर लेकर आए मिल्न की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ की दिशा में कैच आउट हुए जॉनी बेयरस्टो। लॉन्ग ऑफ पर केन विलियमसन ने बेयरस्टो का 13 के निजी स्कोर पर शानदार कैच पकड़ा। तीसरे नंबर पर डेविड मलान बल्लेबाजी करने आए हैं।

  • 7:50 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बटलर ने बोल्ट के ओवर से बटोरे 16 रन

    पारी का चौथा ओवर लेकर आए बोल्ट का ओवर काफी महंगा साबित हुआ। बटलर ने इस ओवर में 16 रन बटोरे। यहां से इंग्लैंड की टीम मोमेंटम हासिल कर सकती है।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बैक टू बैक चौके!

    पारी का चौथा ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट की पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर बटलर ने उनका स्वागत किया है। इसी के साथ बटलर 14 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी।

    साउदी ने पारी के तीसरे ओवर से मात्र एक ही रन दिया। अभी तक बोल्ट और साउदी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बोल्ट के ओवर से भी आए 6 रन

    पारी का दूसरा ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट के ओवर से भी 6 रन आए। आखिरी गेंद पर बेयरस्टो भाग्यशाली रहे, गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए फाइनल लेग पर चौके के लिए गई।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    साउदी ने डाला पहला ओवर

    न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की शुरुआत टिम साउदी ने की और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इस ओवर में 6 रन बटोरे। जोस बटलर ने साउदी की आखिरी गेंद पर चौका भी लगाया।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरी

    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतर चुकी है। 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    टॉस के दौरान केन विलियमसन का बयान

    केन विलियमसन ने कहा - हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी है, बाद में टॉस की भूमिका भी अहम होगी। हमारी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। हमारे लिए व्यस्त अवधि, और हम अच्छे प्रदर्शन के साथ आ गए हैं। दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में खूबसूरती से गेंदबाजी की है और लॉकी के बाद मिल्ने आए हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इंग्लैंड में काफी गहराई है, यही उनकी ताकत है और हमारे पास फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना खुद का क्रिकेट खेलने का मौका है।

  • 7:17 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    टॉस के दौरान मोर्गन का बयान

    मोर्गन ने कहा - हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन उम्मीद है कि टॉस खेल का नतीजा तय नहीं करेगा। रॉय आज नहीं खेलेंगे, जाहिर तौर पर वह निराश हैं क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए एक बड़ी भूमिका निभाई है और सेमीफाइनल से बाहर होना विनाशकारी है। हालांकि, बिलिंग्स को एक और मौका मिलता है। वह कड़ी मेहनत कर रहा है और यह उसके लिए एक बड़ा अवसर है। रॉय की जगह बेयरस्टो आज ओपनिंग करेंगे, क्योंकि उन्होंने अतीत में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम न्यूजीलैंड को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकते हैं, वे हमारे मुकाबले काफी लंबे समय से सेमीफाइनल और फाइनल खेल रहे हैं, इसलिए हमें उन्हें हराने के लिए अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा। आज एक बड़े मुकाबले की उम्मीद है। 

  • 7:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

    न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

    इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (wk), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मॉर्गन (c), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

  • 7:04 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    न्यूजीलैंड ने जीता टॉस!

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड की टीम बिना बदलाव के साथ उतरी है। वहीं इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है चोटिल जेसन रॉय की जगह सैम बिलिंग्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। मोर्गन ने बताया है कि जोस बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग करेंगे।

  • 6:34 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    कुछ ही देर में होगा टॉस, क्या आप तैयार हैं?

  • 6:26 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन

    इंग्लैंड: जेम्स विंस, जोस बटलर (wk), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (c), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

    न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्न, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

  • 5:59 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    टॉस के मामले में लकी नहीं रहे हैं केन विलियमसन

    इंग्लैंड (ENG)- T20 World Cup 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

    कुल मैच - 5

    टॉस जीता: 4

    टॉस हारे: 1
    टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 3/4 जीत
    टॉस हारने के बाद मैच का परिणाम: 1/1 जीत

    ENG vs WI- इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया - इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
    ENG vs BAN- बांग्लादेश ने टॉस जीता, बल्लेबाजी करने का फैसला किया- इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
    ENG vs AUS- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी - इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
    ENG vs SL- इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया- इंग्लैंड 26 रन से जीता
    ENG vs RSA- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी - साउथ अफ्रीका 10 रन से जीता

    न्यूजीलैंड (NZ)- T20 World Cup 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

    कुल मैच - 5

    टॉस जीता: 1
    टॉस हारे: 4
    टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 1/1 जीत
    टॉस हारने के बाद मैच का परिणाम: 3/4 जीत

    PAK vs NZ- पाकिस्तान ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया - पाकिस्तान 5 विकेट से जीता
    IND vs NZ- न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया - न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
    NZ vs SCO- स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी - न्यूजीलैंड 16 रन से जीता
    NZ vs NAM- नामीबिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला- न्यूजीलैंड 52 रन से जीता
    NZ vs AFG- अफगानिस्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

  • 5:07 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड

    इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 21 टी20 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड ने सात जीते हैं। टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें, इंग्लैंड ने तीन और न्यूजीलैंड ने दो में जीत दर्ज की है।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में आप ड्रीम11 में इस टीम का चुनाव कर सकते हैं।

    विकेटकीपर- जोस बटलर (C), डेवोन कॉनवे

    बल्लेबाज- मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल

    ऑलराउंडर - जिमी नीशम, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन (VC)

    गेंदबाज- आदिल राशिद, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस जॉर्डन

  • 3:39 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    न्यूजीलैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक का सफर!

  • 3:39 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक का सफर!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement