Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India Tv Exclusive: 2002 की तरह ही भारत लॉर्ड्स में जीतेगा सीरीज: सौरव गांगुली

India Tv Exclusive: 2002 की तरह ही भारत लॉर्ड्स में जीतेगा सीरीज: सौरव गांगुली

आज से ठीक 16 साल पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सौरव गांगुली की कप्तानी में लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज जीती थी।

Written by: Shradha Bagdwal
Published : Jul 13, 2018 07:34 pm IST, Updated : Dec 14, 2018 02:35 pm IST
विराट कोहली और सौरव...- India TV Hindi
विराट कोहली और सौरव गांगुली

आज से ठीक 16 साल पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सौरव गांगुली की कप्तानी में लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज जीती थी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पूरा विश्वास है कि भारत लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे वनडे में जीत दर्ज एक बार फिर क्रिकेट के मक्का में अंग्रेजों को रौंदने में कामयाब रहेगा। 

इंडिया टीवी के शो क्रिकेट की बात में सौरव गांगुली ने कहा कि, ''भारत वैसे ही लॉर्ड्स में सीरीज जीतेगा जैसे 2002 में हमने जीती थी।'' वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया को कल सीरीज के दूसरे मैच में उतरना है। पहले मैच में कुलदीप यादव ने विकेटों का छक्का लगाया तो वहीं रोहित शर्मा शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई थी।

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने ट्राई सीरीज में लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकार 13 जुलाई 2002 में सीरीज पर कब्जा जमाया था। इस सीरीज में तीसरी टीम श्रीलंका थी।

कोहली एंड कंपनी टी-20 2-1 से अपने नाम कर चुकी है अब उसकी कोशिश होगी कि लॉर्ड्स जीतकर वनडे में सीरीज अपने नाम करे। गांगुली का मानना है कि भारत और इंग्लैंड में सबसे बड़ा अंतर कुलदीप यादव पैदा कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा ''अबतक इंग्लैंड दौरे पर भारत ने जो 4 मैच खेले हैं उनमें 3 मुकाबले एकतरफा रहे हैं। तीनों मुकाबलों में एक न एक भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से शतक निकला है। अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप को पढ़ने में नाकाम रहते हैं तो आगे भी मुकाबले एक तरफा हो सकते हैं। पहले वनडे में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली थी। 10 ओवर में 70 रन बन चुके थे। लेकनि जब कुलदीप गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर पूरा गेम पलट दिया। उसके बाद इंग्लैंड वापसी नहीं कर पाई।''

गांगुली ने 23 साल के चाइनामैन गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि ,''पहले टी-20 में कुलदीप की शानदार गेंदबाजी देखकर इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। कुलदीप और चहल में ज्यादा अंतर नहीं है एक बाएं हाथ से गेंदबाजी करता है दूसरा दाएं हाथ से अंतर है तो बल्लेबाज के रवैये में वो किस तरह से गेंदबाज का सामना करते हैं। अभी भी लंबी सीरीज बाकी है (2 वनडे और 5 टेस्ट) खेलने हैं। उम्मीद करता हूं कि कुलदीप ऐसे ही इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करते रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो अंग्रेजों के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।''

कुलदीप के अलावा गांगुली ने 4 मैचों में दो शतक लगा चुके रोहित शर्मा को भी सराहा। उन्होंने कहा, ''रोहित शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उनके शॉट्स की टाइमिंग बेहतरीन थी। दोनों टीमों के बीच अंतर उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की वजह से है। ये रोहित का समय है और अगर उनकी यही फॉर्म बरकरार रही तो टेस्ट मैचों में वो विराट का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।'' 

तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। गौरतलब है कि पिछले इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे लेकिन दादा को विश्वास है कि इस बार इंग्लैंड दौरे पर विराट शतक जरूर बनाएंगे। 

उन्होंने कहा कि, ''लोग हमेशा कहते हैं कि विराट इंग्लैंड में नहीं जीते लेकिन पिछले 4 सालों विराट के खेल में काफी बदलाव आया है और इस बार दौरे पर वो शतक जरूर बनाएंगे।विराट टीम इंडिया की बैकबोन हैं। अगर इंग्लैंड धवन, रोहित और विराट को जल्दी आउट नहीं कर पाता तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।''

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement