Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस मजबूरी के कारण रोहित शर्मा को लेना पड़ रहा है ये बड़ा और खुद को ना पसंद आने वाला फैसला

इस मजबूरी के कारण रोहित शर्मा को लेना पड़ रहा है ये बड़ा और खुद को ना पसंद आने वाला फैसला

भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से रौंदकर जीती निदाहास ट्रॉफी।

Written by: Manoj Shukla
Published : Mar 18, 2018 07:01 pm IST, Updated : Mar 19, 2018 03:43 pm IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद है लेकिन मजबूरियों के कारण उन्हें पहले गेंदबाजी करनी पड़ रही है। रोहित ने कहा, 'आमतौर पर मैं पहले स्कोरबोर्ड पर रन टांगने में विश्वास रखता हूं। लेकिन हालात मुझे ऐसा नहीं करने दे रहे। क्योंकि मैच जैसे-जैसे बढ़ेगा वैसे-वैसे पिच और अच्छी होती चली जाएगी। टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हुआ है और इसीलिए मुझे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना पड़ रहा है।'

आपको बता दें कि ​भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मैच को भारत ने आखिरी गेंद में जीत लिया। भारत की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक। कार्तिक ने मुश्किल समय में बेहद तेज-तर्रार बल्लेबाजी की और सिर्फ 8 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 29 रन ठोक डाले। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी। भारत ने इस मैच को जीतने के साथ ही निदाहास ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। कार्तिक के अलावा रोहित शर्मा ने (56), मनीष पांडे ने (28) रनों की पारी खेली। भारत ने मुकाबले को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीता।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement