Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इयान चैपल का है मानना, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस वजह से भारतीय टीम को होगा फायदा

इस बहुप्रतीक्षित दौरे के कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: October 25, 2020 16:30 IST
Ian Chappell, Australia, India, cricket, Ind vs Aus, sportsInd - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ian Chappell

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम और क्वारंटीन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति का मेहमान टीम को फायदा मिल सकता है। इस बहुप्रतीक्षित दौरे के कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे। 

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखा है, ‘‘असल में तैयारियों के इस अंतिम चरण में कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता इस बात की याद दिलाती है कि भारत के इस दौरे से पहले मेहमान टीमों को क्या करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो इस अव्यवस्था में भारत लाभ की स्थिति में रहेगा। ’’ 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की टिप्पणी क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले की जनवरी 2008 में मंकीगेट मामले के बाद की टिप्पणी से प्रभावित है। चैपल ने कहा, ‘‘इस अजीबोगरीब महामारी के दौर में आगामी दौरे को लेकर अराजकता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले की बात याद आती है कि, ‘‘भारतीय अराजकता की स्थिति से अच्छी तरह से पार पाक सकते हैं जबकि आस्ट्रेलियाई इससे परेशान होते हैं। ’’ 

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक दौरे के लिये टीम का चयन नहीं किया है। चैपल ने कहा, ‘‘दोनों प्रतिद्वंद्वियों को लेकर हर्षा के आकलन को देखते हुए आस्ट्रेलिया को आगामी शृंखला को लेकर सतर्क रहना चाहिए। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement