Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : लॉकडाउन के बावजूद ब्रिसबेन में खेलना चाहती है आस्ट्रेलियाई टीम, स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS : लॉकडाउन के बावजूद ब्रिसबेन में खेलना चाहती है आस्ट्रेलियाई टीम, स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

स्मिथ ने कहा,‘‘जहां तक मेरी जानकारी है, हमारे लिये कुछ नहीं बदला है। हमें फैसले का इंतजार है। हम खिलाड़ी हैं और जहां बोला जायेगा, वहां खेलेंगे। लेकिन यह तय है कि हम गाबा पर खेलना चाहते है।’’   

Reported by: Bhasha
Published : Jan 08, 2021 05:17 pm IST, Updated : Jan 08, 2021 05:17 pm IST
IND vs AUS: Australian team wants to play in Brisbane despite lockdown, Steve Smith made a big state- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Australian team wants to play in Brisbane despite lockdown, Steve Smith made a big statement

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण ब्रिसबेन में लगातार तीसरे दिन लॉकडाउन के बावजूद उनकी टीम वहां भारत के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट खेलना चाहती है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : पिंजरे से बाहर निकले स्टीव स्मिथ, शतक बनाकर दिया आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब

भारत और आस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों ने भारतीय टीम के लिये पृथकवास के कड़े नियमों में रियायत देने को लेकर एक दिन पहले ही आपस में बात की है। 

ये भी पढ़ें - IND v AUS : इस कारगर प्लान के साथ मैदान पर उतरे थे स्टीव स्मिथ, खुद किया खुलासा

स्मिथ ने कहा,‘‘जहां तक मेरी जानकारी है, हमारे लिये कुछ नहीं बदला है। हमें फैसले का इंतजार है। हम खिलाड़ी हैं और जहां बोला जायेगा, वहां खेलेंगे। लेकिन यह तय है कि हम गाबा पर खेलना चाहते है।’’ 

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : अपने जन्मदिन पर रोहित को 'कॉट एंड बोल्ड' करके हेजलवुड ने रच डाला इतिहास, देखें Video

वह तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। स्मिथ ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है। ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट 15 जनवरी से होना है जबकि इसी सप्ताह होटल का एक पृथकवास कर्मचारी कोरोना वायरस के ब्रिटिश स्ट्रेन की जांच में पॉजिटिव पाया गया जो काफी तेजी से फैलता है। 

क्वींसलैंड में उन लोगों के लिये सात दिन का पृथकवास अनिवार्य है जो सिडनी से आ रहे हैं। खिलाड़ियों को दिन के खेल के बाद होटल के कमरों में ही रहना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को आश्वासन दिया है कि वह क्वींसलैंड सरकार से समझौता करेगा कि खिलाड़ियों को होटल के भीतर ही आपस में मिलने जुलने की अनुमति दी जाये।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement