Friday, May 10, 2024
Advertisement

IND vs NZ, Head to head In T20WC : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए है मुश्किल चुनौती, ऐसा रहा है रिकॉर्ड

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का 28वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: October 31, 2021 17:54 IST
India vs New Zealand Head to Head Record in T20 World Cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY India vs New Zealand Head to Head Record in T20 World Cup

आईसीसी टी-20 विश्व 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिए यह मैच काफी अहम है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में दोनों ही टीमों को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में पहली जीत की तलाश में भारत और न्यूजीलैंड के बीच का यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

हालांकि टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के आंकड़े को देखे तो पलड़ा न्जूजीलैंड का भारी नजर आता है लेकिन टीम इंडिया की कोशिश होगी की वह टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर किवी टीम के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करें।

यह भी पढ़ें- लाइव स्ट्रीमिंग भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 वर्ल्ड कप: देखें IND vs NZ मुकाबला LIVE Online On Hotstar

 

Head to head, India vs New Zealand in T20WC

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी है मुकाबला टक्कर का रहा है लेकिन टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया किवी से कमतर रही है।

टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीम कुल दो एक बार एक दूसरे से टकराई है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड की टीम ने जीत का परचम लहराया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में सबसे पहले साल 2007 में साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में मैदान पर उतरी थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी थी। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, T20 World Cup Dream-11 : भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में ये खिलाड़ी बिखेरेंगे अपनी चमक

वहीं दूसरी बार दोनों टीमें साल 2016, नागपुर में एक दूसरे से मिले थे। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 126 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 79 बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 

ऐसे में भारत के सामने सिर्फ टूर्नामेंट में पहली जीत का ही नहीं बल्की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने की भी चुनौती होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement