Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

'जवागल श्रीनाथ को उस तरह की प्रशंसा नहीं मिली जिसके वो हकदार थे'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक का मानना है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को उस तरह की प्रशंसा नहीं मिली जिसके वे हकदार थे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 18, 2020 16:55 IST
'जवागल श्रीनाथ को उस...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES 'जवागल श्रीनाथ को उस तरह की प्रशंसा नहीं मिली जिसके वो हकदार थे'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक का मानना है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को उस तरह की प्रशंसा नहीं मिली जिसके वे हकदार थे। पोलक ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट चर्चा में ये बात कही। 

पोलक ने कहा, मुझे लगता है कि भारत के पू्र्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। उन्होंने आगे कहा, "जिस युग में मैंने क्रिकेट खेला उसमें पाकिस्तान के पास वसीम अकरम-वकार यूनिस, वेस्ट इंडीज के पास कर्टली एम्ब्रोस-कर्टनी वाल्श, ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्ग्रा-ब्रैट ली जैसे महान गेंदबाजों का कांबिनेशन था। अब इस युग में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI शक्तिशाली बोर्ड लेकिन उम्मीद है IPL के लिए अलग विंडो तलाशेगा : CPL

पॉलक ने इस चीज पर भी बात की कि जब उन्होंने शीर्ष स्तर पर खेलना शुरू किया था, तो किस एक तेज गेंदबाज ने तेज गेंदबाजी की धारणा को बदल दिया था। उन्होंने कहा, "मेल्कम मार्शल अगले स्तर पर थे और मैं भाग्यशाली था कि करियर के शुरुआती दिनों में ही मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था। इस मुलाकात ने तेज गेंदबाजी को लेकर मेरी अवधारणा पूरी तरह से बदल दी थी।"

पोलक ने हमवतन गेंदबाज डेल स्टेन की भी काफी तारीफ की। पोलक ने कहा, "डेल स्टेन के पास तेज गेंद को स्विंग और रिवर्स स्विंग कराने की गजब की क्षमता है। उसके पास वेरिएशन है और एक्शन भी शानदार है। स्टेन के आंकडे इस बात की गवाही देते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement