Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG : कप्तान कोहली ने माना, टीम इंडिया में विकल्प और संतुलन दोनों मौजूद

IND v ENG : कप्तान कोहली ने माना, टीम इंडिया में विकल्प और संतुलन दोनों मौजूद

विराट कोहली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी को ‘जरूरी एक्स फैक्टर और गहराई’ मिली है जिससे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में मेजबान टीम खुलकर खेल सकेगी। 

Reported by: Bhasha
Published : Mar 11, 2021 07:59 pm IST, Updated : Mar 11, 2021 07:59 pm IST
IND v ENG : कप्तान कोहली ने...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v ENG : कप्तान कोहली ने माना, टीम इंडिया में विकल्प और संतुलन दोनों मौजूद

अहमदाबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी को ‘जरूरी एक्स फैक्टर और गहराई’ मिली है जिससे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में मेजबान टीम खुलकर खेल सकेगी। चयनकर्ताओं ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिये टीम में चुना है। फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है। अभी आईपीएल का नया सत्र खेला जाना है और कोहली का मानना है कि अक्टूबर में भारत में होने वाले T20 विश्व कप के लिये एक दो और नये चेहरे टीम में आ सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम में विकल्प और संतुलन दोनों हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने मचाई धूम, बनाया एक सीजन में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अतीत में एक ढर्रे पर खेलते आये हैं । इस टीम को देखें तो जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, उनके जरिये कुछ समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की गई है।’’ कोहली ने कहा ,‘‘वे खिलाड़ी जो बल्ले से ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं या वैसे खेल सकते हैं जिसकी T20 क्रिकेट में जरूरत है। आईपीएल में ये लगातार अच्छा खेलते आये हैं लिहाजा उन पहलुओं को ध्यान में रखकर इन्हें लिया गया। अब यह देखना रोचक होगा कि ये पांच मैचों में कैसे खेलते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘विश्व कप से पहले हमें ये ही पांच मैच खेलने हैं और हम देखना चाहते हैं कि ये खिलाड़ी कैसा खेलते हैं। जड़ेजा टीम में नहीं है जो फिट होने पर लौटेंगे। उनके अलावा टीम में जरूरी संतुलन है ।’’ उन्होंने कहा,‘‘इन खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी में और गहराई आई है। हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो बिना किसी दबाव के उन्मुक्त क्रिकेट खेलती है। हमारे पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी मौके पर मैच का नक्शा बदल सकते हैं।’’

Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम

जोस बटलर समेत इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने भारत को T20 विश्व कप का सबसे प्रबल दावेदार बताया है लेकिन कोहली इसके विपरीत सोचते हैं। उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड नंबर एक टीम है और फोकस उन्हीं पर रहेगा। दूसरी टीमें उनकी ताकत को लेकर चिंतित होंगी।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement