Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL 2019, KXIP vs CSK: डुप्लेसिस (96) पर भारी पड़े केएल राहुल (71), पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर जीता अपना आखिरी मुकाबला

IPL 2019, KXIP vs CSK: डुप्लेसिस (96) पर भारी पड़े केएल राहुल (71), पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर जीता अपना आखिरी मुकाबला

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 05, 2019 19:57 IST
IPL 2019, KXIP vs CSK: डुप्लेसिस (96) पर भारी पड़े केएल राहुल (71), पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हर- India TV Hindi
Image Source : IPL.COM IPL 2019, KXIP vs CSK: डुप्लेसिस (96) पर भारी पड़े केएल राहुल (71), पंजाब ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर जीता अपना आखिरी मुकाबला

लोकेश राहुल (71) और निकोलस पूरन (36) की शानदार पारियों के दम पर मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर जीत के साथ लीग का समापन किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया, जिसे पंजाब ने दो ओवर शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2019 Highlights:

CHENNAI 170/5 (20.0)  

PUNJAB 173/4 (18.0)

07:25 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर सैम करन ने चौका लगाकर पंजाब को दिलाई जीत। सीजन का आखिरी मुकाबला पंजाब ने 6 विकेट स् जीता।

07:23 PM जडेजा का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 3 रन। 18वां ओवर डालेंगे इमरान ताहिर।

07:21 PM पारी का 17वां ओवर लेकर आए जडेजा ने दूसरी गेंद पर पूरन को किया आउट। विकेट की पीछे धोनी ने पकड़ा शानदार कैच। पूरन 36 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

07:15 PM ताहिर लेकर आए पारी का 16वां ओवर और पूरन ने उनकी दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब को जीत के करीब पहुंचाया।

07:13 PM जडेजा के ओवर से आए 13 रन। 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर पहुंचा 150 के पार।

07:11 PM चौका! पांचवी गेंद पर पूरन ने इस बार डाउन द ग्राउंड लगाया चौका। पूरन अब 29 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

07:10 PM पारी का 15वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा और पूरन ने पहली गेंद पर फाइन लेग की दिशा में छक्का लगाकर किया उनका स्वागत।

07:09 PM ड्वेन ब्रावो ने डाला पारी का 14वां ओवर। इस ओवर में पूरन ने एक चौका लगाया और पूरे ओवर से आए 12 रन। पूरन क्रीज पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

07:01 PM आउट! पारी का 13वां ओवर डालने आए हरभजन सिंह ने दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को बनाया अपना तीसरा शिकर। मयंक 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

06:54 PM ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर हरभजन सिंह ने चेन्नई को दिलाई लगातार दो सफलता, राहुल और गेल को बैक टू बैक भेजा पवेलियन।

06:49 PM हरभजन सिंह लेकर आए पारी का 11वां ओवर।

06:47 PM  ब्रावो का एक और किफायती ओवर, इस बार दिए मात्र 6 रन। 10 ओवर के बाद पंजाब 106 बिना नुकसान के।

06:42 PM बैक टू बैक चौके लगाते हुए राहुल, ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर राहुल ने लगाए दो दमदार चौके। राहुल आज पुराने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

06:38 PM ब्रावो के ओवर से आए मात्र 5 रन। अगला ओवर डालेंगे दीपक चहर।

06:33 PM ड्वेन ब्रावो लेकर आए पारी का 8वां ओवर।

06:29 PM छक्का! आखिरी गेंद पर भी गेल ने सामने की तरफ जड़ा एक और छक्का। 7वें ओवर से आए 17 रन। क्रीज पर गेल 22 और राहुल 56 रन बनाकर मौजूद।

06:28 PM छक्का! अगली ही गेंद पर गेल ने डाउन द ग्राउंड जड़ा छक्का। राहुल के बाद अब गेल अपने हाथ खोलते हुए।

06:28 PM इमरान ताहिर लेकर आए पारी का 7वां ओवर और गेल ने उनकी चौथी गेंद पर कवर की दिशा में जड़ दिया चौका।

06:25 PM ब्रावो के ओवर से आए 8 रन।

06:23 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने नजाकत भरा शॉट खेलते हुए फाइन लेग की दिशा में जड़ा छक्का।

06:20 PM ड्वेन ब्रावो लेकर आए पावरप्ले का आखिरी ओवर।

06:18 PM दीपक चहर ने पारी के पांचवे ओवर से दिए मात्र 3 रन। गेल 5 और राहुल 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

06:15 PM बाउंड्री में डील करते हुए राहुल, अगली चार गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े। हरभजन सिंह के ओवर से आए 24 रन और इसी के साथ राहुल ने 19 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्धशतक। इस सीजन का यह तीसरा सबसे तेज शतक है।

06:11 PM पारी का चौथा ओवर लेकर आए हरभजन सिंह को राहुल ने पहली दो गेंदों पर लगाए दो लगातार चौके। राहुल अब 15 गेंदों पर 36 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

06:10 PM पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। पहले तीन ओवर में पंजाब ने 33 रन बना लिए हैं। राहुल 28 और गेल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

05:41 PM फाफ डुप्लेसिस (96) और सुरेश रैना (53) की धमाकेदार बल्लेबाजी, चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 171 रनों का लक्ष्य, सैम करने ने झटके 3 विकेट। आखिरी ओवर में शमी ने दो विकेट झटककर केवल 5 रन दिए। 

05:37 PM विकेट! 167 के स्कोर पर आधी चेन्नई की टीम पवेलियन लौटी, केदार जाधव 0 पर आउट। शमी ने किया बोल्ड।

05:35 PM विकेट! 166 के स्कोर पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, अंबाती रायडू 1 रन बनाकर आउट। मोहम्मद शमी ने लिया विकेट। 

05:30 PM विकेट! शतक से चूके फाफ डुप्लेसिस 55 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट, 163 के स्कोर पर चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा। सैम करने की गेंद पर बोल्ड हुए डुप्लेसिस। करन के खाते में तीसरा विकेट। 

05:29 PM शतक से चूके फाफ डुप्लेसिस 55 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट, 163 के स्कोर पर चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

05:28 PM छक्का! डुप्लेसिस के बल्ले से निकला छक्का। इसी छक्के के साथ डुप्लेसिस 90 पर पहुंच गए। 

05:20 PM विकेट! 150 के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा दूसरा झटका, सुरेश रैना 53 रन बनाकर आउट। रैना ने 38 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से शानदार पारी खेली। सैम करन ने ही झटका दूसरा विकेट।

05:18 PM छक्का! डुप्लेसी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। सैम करन को जड़ा सिर के ऊपर से छक्का। 

05:13 PM छक्का! डुप्लेसी के बल्ले से निकली तीसरी बाउंड्री। इस बार गेंद को छक्के के लिए पहुंचाया। 

05:13 PM चौका! डुप्लेसी ने एंड्र्यू टाई को जड़ा एक और धमाकेदार चौका। मिड विकेट की ओर मारा एक शानदार चौका। दो लगातार चौके।

05:12 PM चौका! 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर डुप्लेसी ने टाई को जड़ा चौका।

05:10 PM डुप्लेसी के बाद सुरेश रैना ने भी जड़ी एक धमाकेदार फिफ्टी, बड़े स्कोर की तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स। 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 124/1, रैना (51*) और डुप्लेसी (64*) रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं।

05:08 PM छक्का! डुप्लेसी ने चौके के बाद जड़ा एक धमाकेदार छक्का। स्टेप आउट करके लगाया शानदार शॉट। 

05:07 PM चौका! इस बार डुप्लेसी की लाजवाब टाइमिंग और सामने की तरफ जड़ा एक खूबसूरत चौका।

05:06 PM चौका! सुरेश रैना के बल्ले से निकला चौका। मिड विकेट पर जड़ा शानदार चौका। 

04:59 PM फिफ्टी! डुप्लेसिस ने 37 गेंदों में जड़ा इस सीजन का दूसरा अर्धशतक, जड़े 7 चौके। 

04:54 PM चौका! सुरेश रैना के बल्ले से निकला एक कमाल का शॉट। बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर जड़ा चौका। 

04:51 PM चौका! मिसफील्डिंग का मिला चौका। डुप्लेसिस के शॉट पर केएल राहुल से मिसफील्डिंग हुई और चेन्नई के खाते में चौका गया।

04:49 PM चौका! फाफ डुप्लेसी का एक बेहद ही शानदार शॉट और मुरगन अश्विन को सामने की तरफ चौका। 

04:46 PM सुरेश रैना और डुप्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी, 10 ओवरों में चन्नई का स्कोर 79/1 

04:44 PM चौका! इस बार सुरेश रैना ने गैप में जड़ा चौका। टाई की गेंद पर जड़ा एक शानदार चौका।

04:44 PM चौका! फाफ डुप्लेसिस ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर टाई को जड़ा चौका।

04:38 PM छक्का! सुरेश रैना ने आगे निकलकर डीप मिड विकेट पर हरप्रीत को जड़ा छक्का। 

04:33 PM चौका! सुरेश रैना काफी अच्छी तरह से पिच का इस्तेमाल करते हुए शॉट खेल रहे हैं। अश्विन को जड़ा एक शानदार चौका। 

04:31 PM छक्का! सुरेश रैना के बल्ले से निकला एक धमाकेदार छक्का। हरप्रीत को लॉन्ग ऑन पर जड़ा छक्का।

04:29 PM पावर प्ले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सुरेश रैना और फाफ डुप्लेसिस हैं। 

04:28 PM चौका! सुरेश रैना ने जड़ा धमाकेदार चौका। अश्विन को डीप मिड विकेट पर जड़ा चौका। 

04:25 PM चौका! फाफ डुप्लेसिस के ने स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड जड़ा चौका। 

04:21 PM विकेट! सैम करन ने दिलाई पंजाब को पहली सफलता, शेन वॉटसन 7 रन बनाकर आउट। शॉट खेलना चाहते थे वॉटसन लेकिन चूक गए और सैम करन ने बोल्ड कर दिया। 

04:18 PM चौका! चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर डु प्लेसिस ने डीप मिड विकेट पर जड़ा चौका।

04:12 PM चौका! डुप्लेसिस के बल्ले से निकला एक धमाकेदार चौका। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सैम करन को मारा चौका।

04:04 PM चौका! दूसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी को भी पहली ही गेंद पर फाफ डुप्लेसिस ने चौका जड़ा।

04:03 PM चौका! पहला ओवर कराया हरप्रपीत बराड़ ने और आखिरी गेंद पर वॉटसन ने जड़ा चौका।

04:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स, फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन क्रीज पर

03:30 PM किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (कीपर), मनदीप सिंह, सैम करन, हरप्रीत बराड़, रविचंद्रन अश्विन (सी), एंड्रयू टाई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कीपर / कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, डीजे ब्रावो, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement