Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका टी20 टीम में मलिंगा को जगह नहीं, लकमल को विश्राम

श्रीलंका टी20 टीम में मलिंगा को जगह नहीं, लकमल को विश्राम

अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के लिये श्रीलंका की में शामिल नहीं किया गया है।

Reported by: Bhasha
Published : Dec 15, 2017 07:34 pm IST, Updated : Dec 15, 2017 07:34 pm IST
malinga- India TV Hindi
malinga

कोलंबो: अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ के लिये श्रीलंका की  में शामिल नहीं किया गया है। टीम को खेल मंत्री धनंजय जयसेकरा की मंजूरी मिलने के बाद जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि मलिंगा को विश्राम दिया गया है लेकिन इसके लिये कोई कारण नहीं बताया गया है। मलिंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। 

सीनियर खिलाड़ी सुरंगा लकमल और लाहिरू तिरिमाने को विश्राम दिया गया है। विश्व फर्नांडो और दासुन शनाका को उनकी जगह टीम में लिया गया है। पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद 22 दिसंबर को इंदौर में दूसरा और 24 दिसंबर को मुंबई में तीसरा टी20 मैच होगा। 

श्रीलंका: तिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल परेरा, दनुष्का गुणतिलक, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रम, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्व फर्नांडो, दुशमंत चमीरा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement