Sunday, May 19, 2024
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं मोहम्मद रिजवान

दुबई में हुए सेमीफाइनल से पहले एक भारतीय डॉक्टर ने रिजवान को खेलने के लायक होने में मदद की। उन्होंने हाल ही में रिजवान के साहस की सराहना भी की थी। 

Edited by: Bhasha
Published on: November 15, 2021 21:36 IST
Mohammad Rizwan, T20 series, Pakistan vs Bangladesh, cricket, sports - India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammad Rizwan

छाती में संक्रमण के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सोमवार को टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। 

दुबई में हुए सेमीफाइनल से पहले एक भारतीय डॉक्टर ने रिजवान को खेलने के लायक होने में मदद की। उन्होंने हाल ही में रिजवान के साहस की सराहना भी की थी। 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले जयपुर के वायु प्रदुषण पर केएल राहुल का बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले रिजवान ने कहा कि वह मंगलवार से अभ्यास शुरू करेंगे। 

उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ अब मैं बेहतर हूं। दुबई में सांस लेने में तकलीफ हुई थी लेकिन अब ठीक हूं और कल से अभ्यास शुरू करूंगा। डॉक्टरों और फिजियो ने मुझे आराम की सलाह दी है और मैं वही कर रहा हूं।’’ 

यह भी पढ़ें- नस्लवादी टिप्पणी मामले में बढ़ सकती है माइकल वॉन की मुश्किलें, आदिल राशिद ने लगाया गंभीर 'आरोप'

रिजवान ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 52 गेंद में 67 रन बनाये लेकिन उनकी टीम हार गई। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement