Friday, April 26, 2024
Advertisement

WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड रवाना

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए शनिवार शाम को इंग्लैंड रवाना हो गई। 

IANS Reported by: IANS
Published on: May 16, 2021 6:16 IST
WTC फाइनल के लिए...- India TV Hindi
Image Source : GETTY WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड रवाना

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए शनिवार शाम को इंग्लैंड रवाना हो गई। कीवी टीम इंग्लैंड के साथ लंदन में दो जून से पहला और फिर बमिर्ंघम में 10 जून से दूसरा टेस्ट खेलेगी। इसके बाद वह 18 जून से साउथैम्पटन में भारत के साथ डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोशल मीडिया पर टीम की रवानगी का फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उसने लिखा, " हमारे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इंग्लैंड की ओर रवाना होते हुए। टीम दो जून से लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले के खिलाफ पहले टेस्ट की तैयारी के लिए इंग्लैंड पहुंचने पर साउथम्प्टन की यात्रा करेगी।"

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग का अपनी नेशनल टीम के साथ आखिरी दौरा होगा। इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, रॉस टेलर, नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement