Thursday, May 09, 2024
Advertisement

PAK vs NZ: हार कर निराश दिखे कीवी कप्तान, बोले- पाकिस्तान बहुत मजबूत और देखने लायक है

मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "यह बहुत निराशाजनक है। पाकिस्तान ने बहुत बढ़िया खेला और उन्हें बधाई।"

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 26, 2021 23:24 IST
PAK vs NZ: kane williamson hails pakistan after losing by 5...- India TV Hindi
Image Source : GETTY PAK vs NZ: kane williamson hails pakistan after losing by 5 wickets

भारत को 10 विकेट से आसानी से हराने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं था। इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। न्यूजीलैंड को 134/8 के स्कोर पर रोकने के बाद भी दूसरी पारी में 16वें ओवर तक ये मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में ही चल रहा था।

फिर टिम साउदी के ओवर में मोहम्मद आसिफ ने ऐसी बल्लेबाजी की कि मैच का रूख ही बदल गया। आसिफ का साथ अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने बखूबी दिया। मलिक ने भी अंत में कुछ बड़े हिट्स लगाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चार विकेट लेने वाले हैरिस राउफ चुने गए। उन्होंने कहा, "हमारे फील्डर्स ने गेंदबाजों को बहुत अधिक सपोर्ट किया, जिससे वे विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके अलावा हमारे सभी गेंदबाज भी लगातार एक दूसरे से बात करते रहते हैं ताकि एक दूसरे को सपोर्ट करते रहें। इससे आत्मविश्वास भी मिलता है।"

राउफ ने अपनी पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स के प्रबंधन का भी धन्यवाद कहा, जिनकी मदद की वजह से वह इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट खेल पा रहे हैं।

मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "यह बहुत निराशाजनक है। पाकिस्तान ने बहुत बढ़िया खेला और उन्हें बधाई। हमने कुछ खराब लेंथ से गेंदबाजी की, जिसका नुकसान हमें हुआ। पाकिस्तान की यह टीम बहुत मजबूत और देखने लायक है।"

PAK vs NZ: कॉनवे के 'सुपरमैन' कैच से हफीज लौटे पवेलियन, देखिए Video

जीतने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा, "जीतना हमेशा सुखद होता है। इस जीत से हमारा आत्मविश्वास और बढ़ा है और हम इसे टूर्नामेंट में आगे बढ़ाकर ले जाएंगे। हमने गेंदबाजी में 10 रन जरूर अधिक दिए, लेकिन यह क्रिकेट है और यहां ऐसा होता है। हमने शुरू में जल्दी विकेट भी खोए लेकिन शोएब मलिक ने अपना अनुभव दिखाया और फिर हमारे फिनिशर आसिफ ने इसे फिनिश किया।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement