Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम के दमदार अर्द्धशतक से पहले टी-20 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया

बाबर आजम के दमदार अर्द्धशतक से पहले टी-20 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे पर 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।  

Edited by: IANS
Published : Nov 07, 2020 11:20 pm IST, Updated : Nov 07, 2020 11:20 pm IST
Pakistan, Zimbabwe T20 Match,Babar Azam, half-century- India TV Hindi
Image Source : AP Babar Azam

कप्तान बाबर आजम की 82 रनों की पारी के बलबूते पाकिस्तान ने शनिवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम के लिए वेस्ले माधेवेरे ने 48 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा ब्रेंडन टेलर के 20, सीन विलियम्स के 25, एल्टन चिगमबुरा के 21 रनों के दम पर जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।

पाकिस्तान ने आजम की पारी के कारण इस स्कोर को 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। आजम ने अपनी पारी में 55 गेंदें ही खेलीं और नौ चौकों के अलावा एक छक्का मारा। उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 36 रन बनाए।

हफीज 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। खुशदिल शाह (नाबाद 5) ने टीम को जीत दिलाई।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement