Saturday, May 11, 2024
Advertisement

राजकोट ODI: कैसे अक्षर पटेल ने डिविलियर्स को स्पिन के जाल में फंसाया

राजकोट: टीम इंडिया के स्पिन बॉलर अक्षर पटेल ने आज यहां तीसरे वनडे में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के जाल में वनडे के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ और साउथ अफ़्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स को ऐसे फंसाया

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: October 18, 2015 23:26 IST
राजकोट ODI: कैसे अक्षर...- India TV Hindi
राजकोट ODI: कैसे अक्षर पटेल ने डिविलियर्स को स्पिन के जाल में फंसाया

राजकोट: टीम इंडिया के स्पिन बॉलर अक्षर पटेल ने आज यहां तीसरे वनडे में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी के जाल में वनडे के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ और साउथ अफ़्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स को ऐसे फंसाया कि वह सिर्फ पांच रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

साउथ अफ़्रीका 41 ओवर में 210 रन बना चुकी थी। इसके बाद कप्तान धोनी ने अक्षर पटेल को आक्रमण पर लगाया और पटेल ने अपने इस ओवर की पहली ही बॉल पर डिविलियर्स को LBW आउट कर दिया।

अक्षर की ये बॉल क्विक थी जो आफ स्टंप से तेज़ी से अंदर आई। डिविलियर्स ने उसे ऑफ की तरफ़ खेलने की कोशिश की लेकिन पैड पर खा गए। इस विकेट के गिरने के साथ ही यहां के सपाट विकेट पर 300 से ज़्यादा रन बनाने का साउथ अफ़्रीका का सपना चकनाचूर हो गया और वह सिर्फ़ 270 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें: राजकोट ODI: जब तीन बॉल ने बदल दिया मैच का रुख़

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement