Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट नहीं हार्दिक को बैटिंग में प्रोमोट किया था कोच रवि शास्त्री ने

विराट नहीं हार्दिक को बैटिंग में प्रोमोट किया था कोच रवि शास्त्री ने

मनीष पांडे की जगह हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। लेकिन क्या आपको पता है हार्दिक को चौथे नंबर भेजने का फैसला कप्तान विराट कोहली का नहीं बल्कि रवि शास्त्री का था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Sep 25, 2017 01:50 pm IST, Updated : Sep 25, 2017 01:50 pm IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Hardik Pandya

टीम इंडिया ने इंदौर वनडे में शानदार जीत दर्ज करते ही 5 वनडे मैचों की सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 293 रनों के जवाब में भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद विराट कोहली के जल्दी आउट हो जाने के बाद मनीष पांडे की जगह हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। लेकिन क्या आपको पता है हार्दिक को चौथे नंबर भेजने का फैसला कप्तान विराट कोहली का नहीं बल्कि रवि शास्त्री का था। 

जी हां चेन्नई वनडे में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर मैन ऑफ द मैच रहे पंड्या को इस मैच में नंबर 4 पर प्रमोट किया गया, तो पंडया ने एक फिर कोच के फैसले को सही ठहराते हुए सिरीज़ में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच बने। पंड्या ने कप्तान कोहली के आउट होने के बाद टीम को दबाव में नहीं आने दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। इंदौर वनडे में पंड्या ने 72 गेंदों में 78 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी जड़े। 

पंड्या की इस जबरदस्त पारी के बाद कप्तान कोहली ने भी उनकी जमकर तारीफ की। पंड्या को टीम इंडिया की जीत का हीरो बताया और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पंड्या को 'सुपरस्टार ' कहा। इस वीडिया में विराट उन्हें मैन ऑफ द मोमेंट, मैन ऑफ द मैच, कहकर पंड्या का स्वागत करते हैं। विराट ने कहा पंड्या ने कहा हमें सिरीज़ के तीन में से दो मैच जितवाए। वे वाकई सुपरस्टार हैं।‘

वीडियो विराट ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement