Saturday, April 27, 2024
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी से क्यों अत्याधिक प्रेरित होते हैं संजू सैमसन, बताया दिलचस्प कारण

धोनी से प्रेरित होते हुए संजू का मानना है कि जब वो इतने छोटे शहर रांची से आकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपन नाम बना सकते हैं तो हम भी कुछ कर सकते हैं। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 25, 2020 9:18 IST
Sanju Samson and MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sanju Samson and MS Dhoni

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से जबसे महेंन्द्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास ऐलान किया है तबसे टीम इंडिया में नियमित विकेटकीपर की रेस में रिषभ पंत और के.एल. राहुल इन दोनों के नाम आगे चल रहे हैं। हलांकि पिछले काफी समय से टीम इंडिया में अंदर और बाहर होते आ रहे संजू सैमसन ने भी हार नहीं मानी है। धोनी से प्रेरित होते हुए उनका मानना है कि जब वो इतने छोटे शहर रांची से आकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपन नाम बना सकते हैं तो हम भी कुछ कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि 25 साल के संजू केरल से आत्ते हैं जहां पर फुटबॉल अधिक लोकप्रिय है। इसके बावजूद गोल कीपिंग ग्लव्स की जगह विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर मैदान में उतरें वाले संजू का कहना है कि धोनी उनके जीवन में बचपन से ही प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं। ऐसे में धोनी के सन्यास के बाद संजू ने गल्फ न्यूज़ से कहा, "धोनी भाई अपने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच से मुझे प्रेरित करते आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक भी मारा था। उनकी सफलता मुझे काफी प्रेरित करती है। वो रांची जैसे छोटे शहर से निकलकर आए और वर्ल्ड क्रिकेट में छा गए। उसी तरह मैं भी केरल से आता हूँ जहां पर भी क्रिकेट इतना कोई नहीं खेलता है।"

टीम इंडिया में अपना डेब्यू करने के 5 साल बाद संजू को 2020 में दोबारा खेलने के मौका मिला था। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कीपिंग करने वाले संजू को जब भी मौका मिला वो कुछ टीम इंडिया में यादगार नहीं कर पाए। जबकि दूसरे कीपर रिषभ पंत भी अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बल्लेबाज बनने के बाद अचानक टीम इंडिया की कीपिंग संभालने वाले के.एल.राहुल इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। 

ऐसे में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने को लेकर संजू ने कहा कि वो किसी को रिप्लेस नहीं करना चाहते हैं बल्कि अपनी जगह खुद बनाना चाहते हैं। संजू ने आगे कहा, "नहीं, मैं किसी को रिप्लेस करने के बारे में नहीं सोचता, हम सभी का एक ही मकसद है और वो है देश के लिए मैच जीतना। मैं सिर्फ अपने देश के लिए खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"

संजू ने आगे कहा, "मेरा पिछला साल 2019 डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी शानदार गया था। मैंने इंडिया ए और फिर इंडिया के लिए भी खेला। मैं पिछले 8-9 सालों से काफी कठिन परिश्रम कर रहा हूँ। अभी इस समय से लेकर मेरे पास 10 और साल हैं जब तक मैं क्रिकेट खेल सकता हूँ। मैंने सही दिशा का चुनाव कर लिया है बस काफी आगे जाना है।"

बता दें कि 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम से कीपिंग व बल्लेबाजी में जलवा दिखाते नजर आएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement