Sunday, April 28, 2024
Advertisement

अब्दुला शफीक ऐसा कमाल करने वाले पहले पाकिस्तानी, 23 साल की उम्र में ही वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

पाकिस्तान ने श्रीलंका को धमाकेदार अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए अब्दुला शफीक ने आतिशी शतक लगाया। उन्होंने शतक लगाते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: October 10, 2023 22:55 IST
Abdullah Shafique- India TV Hindi
Image Source : AP Abdullah Shafique

Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया।  श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 345 रनों का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और अब्दुला शफीक ने कमाल का खेल दिखाया। मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और आतिशी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

पाकिस्तान ने जीता मैच 

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और टीम एक समय टीम मुश्किल में फंसी हुई दिखाई दे रही थी। जब इमाम उल हक और बाबर आजम जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और अब्दुला शफीक ने शानदार बैटिंग की और पाकिस्तान को धमाकेदार जीत दिला दी। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल हो पाई। पाकिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लगातार दूसरी जीत है। 

अब्दुला शफीक ने पाकिस्तान के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 103 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल थे। वह वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे थे। वह पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में ही शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम ही डेब्यू मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी: 

113* रन- अब्दुल्ला शफीक, 2023*

82 रन- मोहसिन खान, 1983
78 रन- असद शफीक, 2011
76 रन- रमीज राजा, 1987
71 रन- उमर अकमल, 2011

अब्दुला शफीक ने पाकिस्तान के लिए 23 साल और 324 दिन की उम्र में शतक लगाया है। वह पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने सलीम मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलीम ने 24 साल और 192 दिन की उम्र में शतक लगाया था। पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी इमाम उल हक हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले सबसे युवा पाकिस्तानी खिलाड़ी: 

23 साल 195 दिन - इमाम-उल-हक, 2019
23 साल 324 दिन - अब्दुल्ला शफीक, 2023*
24 साल 192 दिन - सलीम मलिक, 1987
24  साल 254 दिन - बाबर आजम, 2019

यह भी पढ़ें: 

शतक लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ ये खिलाड़ी, वनडे वर्ल्ड कप के बीच में टीम की बढ़ गई टेंशन

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में तोड़ा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement