Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. छह मैचों से जेब में पर्चा लेकर घूम रहे थे अभिषेक शर्मा? मैच के बाद उनके साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

छह मैचों से जेब में पर्चा लेकर घूम रहे थे अभिषेक शर्मा? मैच के बाद उनके साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद ट्रैविस हेड ने इस बात का खुलासा किया कि अभिषेक शर्मा इसी मैच में नहीं, बल्कि पिछले हर एक मैच में अपनी जेब में इस पर्ची को लिए घूम रहे थे। लेकिन इस पर अभिषेक शर्मा ने कुछ और ही बयान दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 13, 2025 02:58 pm IST, Updated : Apr 13, 2025 02:58 pm IST
Abhishek Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 141 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। अभिषेक ने 40 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद एक खास सेलिब्रेशन किया था, जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल उन्होंने सेंचुरी पूरी होने के बाद अपनी जेब से एक पर्ची निकाली थी, जिसमें लिखा हुआ था, ऑरेंज आर्मी ये आपके लिए हैं।

इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड ने मैच के बाद खुलासा किया था कि अभिषेत वह पर्ची अपने जेब में पहले मैच से रख रहे हैं। लेकिन अभिषेक ने इस बात को नकारते हुए बताया कि, उन्होंने शनिवार 12 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ मैच से पहले सुबह ही वह नोट लिखा था। 

मैच वाले दिन की सुबह ही अभिषेक शर्मा ने लिखा था नोट 

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अभिषेक शर्मा ने बताया कि, उनकी आदत है कि वह सुबह उठकर कुछ अच्छा काम करना चाहते हैं और 12 अप्रैल की सुबह उन्हें ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे, आज उनका दिन होगा। इसलिए उन्होंने वह नोट लिखा था। फिर उन्होंने शतक लगाने के बाद वह नोट सबके सामने रखा।

अभिषेक ने सूर्या और युवराज सिंह का किया शुक्रियादा 

अभिषेक ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह पिछले चार दिनों से बुखार से जूझ रहे थे, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, जो उनके मेंटोर है और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया और हालचाल पूछते रहे। अभिषेक ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद के ऊपर संदेह करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन युवी और सूर्या ने उन्हें आत्मविश्वास दिया, जिससे उन्हें काफी मदद मिली। अभिषेक शर्मा अब आने वाले मैच में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बीच हुई बड़ी साझेदारी

अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा किया था और इसी पारी की बदौलत हैदराबाद ने 246 रनों का टारगेट 2 ओवर पहले ही हासिल कर लिया था। इससे पहले टीम चार मैच लगातार हार चुकी थी थी। इस मैच में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की तूफानी 171 रनों की साझेदारी हुई।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement