Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR vs RR: आज कोलकाता में बनेगा नया इतिहास? धाकड़ ऑलराउंडर बड़ा कारनामा करने से सिर्फ 11 रन दूर

KKR vs RR: आज कोलकाता में बनेगा नया इतिहास? धाकड़ ऑलराउंडर बड़ा कारनामा करने से सिर्फ 11 रन दूर

आंद्रे रसेल के लिए IPL 2025 सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वह बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में भी धार नजर नहीं आई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 04, 2025 12:31 pm IST, Updated : May 04, 2025 12:31 pm IST
Andre Russell- India TV Hindi
Image Source : AP आंद्रे रसेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर में राजस्थान रॉयल्स से टक्कर लेने के लिए तैयार है। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ की राह में अड़ंगा लगा सकती है। KKR की टीम को लीग स्टेज में अभी 4 मैच और खेलने हैं। अगर टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो अगले चारों मैच जीत कर 17 पाइंट हासिल करना होगा, वरना मुश्किल हो सकती है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम अभी पाइंट्स टेबल में 9 पाइंट के साथ 7वें पायदान पर है। टीम को 10 मैचों में सिर्फ 4 जीत नसीब हुई हैं। वहीं, 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। एक मैच का बारिश के चलते नतीजा नहीं निकल सका। अब रहाणे एंड कंपनी की नजरें 5वीं जीत पर टिकी हैं। 

रसेल इतिहास रचने के करीब

कोलकाता के लिए इस सीजन बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रहाणे के नाम 10 मैचों की 9 पारियों में 297 रन हैं। राजस्थान के खिलाफ उनके पास IPL में 5000 रन पूरे करने का शानदार मौका होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 61 रनों की दरकार है। रहाणे के अलावा स्टार ऑलराउंडर आंद्र रसेल के पास भी ईडन गार्डन्स में बड़ा मुकाम हासिल करने का शानदार मौका होगा। इसके लिए रसेल को सिर्फ 11 रनों की दरकार है। 

आंद्रे रसेल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में IPL के 48 मैचों की 40 पारियों में 989 रन बना चुके हैं। रसेल 11 रन बनाते ही ईडन गार्डन्स में अपने 1000 IPL रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बनेंगे। अब तक सिर्फ गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने ईडन गार्डन्स में 1000 IPL रन बनाने का बड़ा कारनामा किया है। 

IPL में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • गौतम गंभीर - 1407 रन
  • रॉबिन उथप्पा - 1159 रन 
  • आंद्रे रसेल - 989 रन 
  • यूसुफ पठान -  861 रन

आंद्रे रसेल IPL में वैसे तो 2500 से ज्यादा रन और 123 विकेट ले चुके हैं, लेकिन इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं। 10 मैचों में उनके बल्ले से 72 रन आए हैं। उनका औसत सिर्फ 10.28 का है। हालांकि, गेंदबाजी में  उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है। उन्होंने अभी तक 8 विकेट अपने खाते में किए हैं। 

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement