Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा देखने को मिला ऐसा नजारा, मैच की पहली तीन पारियों में हुआ गजब का संयोग

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा देखने को मिला ऐसा नजारा, मैच की पहली तीन पारियों में हुआ गजब का संयोग

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टेस्ट मैच की पहली तीन पारियों में रन बनने से पहले ही पहला विकेट गिर गया। पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान ऐसा देखने को मिला।

Written By: Hitesh Jha
Published : Nov 22, 2025 11:22 am IST, Updated : Nov 22, 2025 11:22 am IST
ENG vs AUS- India TV Hindi
Image Source : PTI इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल जारी है। दो दिनों के खेल के दौरान इस मैच में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं। इस बीच पर्थ टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा गजब का संयोग देखने को मिला जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टेस्ट मैच की तीन पारियों में किसी भी टीम ने रन नहीं बनाया और विकेट पहले गिर गया। इंग्लैंड की पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने जैक क्रौली को जब आउट किया था, तब तक इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर एक भी रन नहीं था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर ने जैक वेदरल्ड को आउट किया था। जब वेदरल्ड आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का भी खाता नहीं खुला था। मैच की तीसरी और इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर जैक क्रौली को डक पर आउट किया। इस तरह तीनों पारियों में रन बनने से पहले ही पहला विकेट गिरा। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नजारा इससे पहले देखने को नहीं मिला था।

172 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो वहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए तो वहीं ओली पोप ने 46 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी की बात करें तो वहां मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए सिर्फ 132 रन

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी पहली पारी में बेहद खराब रही। पूरी टीम पहली पारी में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। कंगारू टीम की तरफ से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने इस पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त मिली।

ये भी पढ़ें

एशेज के इतिहास में 66 साल बाद हुआ ऐसा, इंग्लैंड के बल्लेबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस महीने में तय हो सकती है भारतीय टीम की स्क्वाड, सामने आया अपडेट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement