Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज में 50 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे स्टॉर्क को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा संकेत

एशेज में 50 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे स्टॉर्क को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा संकेत

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मिशेल स्टार्क को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Jan 04, 2022 04:32 pm IST, Updated : Jan 04, 2022 04:32 pm IST
ASHES- India TV Hindi
Image Source : GETTY एशेज में 50 से ज्यादा के औसत से रन बना रहे स्टॉर्क को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा संकेत

Highlights

  • मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए हैं।
  • स्टार्क ICC टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें बेन स्टोक्स से भी आगे हैं।
  • मिचेल स्टार्क मौजूदा एशेज सीरीज में 19.64 औसत से 14 विकेट भी चटका चुके हैं।

सिडनी| एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने मिशेल स्टार्क को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। पैट कमिंस ने कहा है कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को बुधवार से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट में बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जा सकता है। बता दें, स्टॉर्क ने अब तक एशेज सीरीज में 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं।

NZ vs BAN 1st Test: कांटे की टक्कर देख दिग्गजों ने Twitter पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

स्टार्क ने आईसीसी टी20 विश्व कप में औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है और अब उन्होंने 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। उनको बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया जा सकता है।स्टार्क ने एशेज अभियान में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए हैं और पहले तीन टेस्ट में इंग्लैंड के हर बल्लेबाज से बेहतर औसत है। इसमें 19.64 औसत से 14 विकेट भी शामिल है। वह श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है।

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को मिला किसमत का साथ, खिलाड़ी के नॉटआउट होने के बावजूद अंपायर ने दिया आउट WATCH VIDEO

स्टार्क इस समय आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं, जिसमें वह इंग्लैंड के बेन स्टोक्स से भी आगे हैं। कमिंस, जिन्होंने 2017/18 में पिछली घरेलू एशेज श्रृंखला के बाद से 21 टेस्ट मैचों में से दो में स्टार्क से आगे बल्लेबाजी की है, उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें चौथे टेस्ट की शुरूआत के लिए बल्लेबाजी क्रम पर फिर से विचार करने की आवश्यकता हो सकती है।

(With IANS inputs)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement