Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Asia Cup 2023 : इस खिलाड़ी ने बना दिए सबसे ज्यादा रन, विकेट में कौन है नंबर वन

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में अब दो दिन कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन दस सितंबर को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: September 07, 2023 13:22 IST
Babar Azam - India TV Hindi
Image Source : AP Babar Azam

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में सुपर 4 में पहुंची सभी टीमों के खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं। छह में से दो टीमों का सफर खत्म हो गया है और चार के बीच अब खिताब जीतने की जोरआजमाइश हो रही है। इस बीच अब इस टूर्नामेंट में दो दिन का गैप है। ऐसे में इससे पहले कि दस तारीख को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हों, उससे पहले ही आपको ये जानना चाहिए कि अब तक सबसे ज्यादा रन बनने वाले टॉप बल्लेबाज कौन हैं और सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए हैं। 

नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए हैं एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन 

बांग्लादेश की टीम के लिए खेलने वाले शानदार बल्लेबाजों में शुमार नजमुल हुसैन शांतों ने दो ही मैच खेले हैं और वे रन बनाने के मामले में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 193 रन हो गए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है और एक अर्धशतक उनके नाम पर है। उनका अब तक स्ट्राइक रेट 85.02 का है। वहीं औसत 96.50 का रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं, लेकिन वे अब तक तीन मैच खेल चुके हैं। बाबर आजम ने 168 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ शानदार 151 रनों की पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट अब तक 109.80 का रहा है और वे 84 के औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश के ही मेहंदी हसन मिराज ने तीन मैचों में 117 रन बनाए हैं और वे रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। खास बात ये भी है कि इन सभी की टीम सुपर 4 में पहुंच गई है, ऐसे में ये अभी और भी रन बनाते हुए दिखाई देंगे। 

एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा 
एशिया कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो यहां पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अच्छा खास दबदबा देखने के लिए मिल रहा है। पाकिस्तान के हारिस राउफ ने तीन मैच खेलकर सबसे ज्यादा नौ विकेट चटकाए हैं, वहीं नसीम शाह भी तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं। शाहीन शाह अफरीदी तीन मैचों में सात विकेट लेकर नंबर तीन पर बने हुए हैं।

टीम इंडिया के ​बल्लेबाज और गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन 
खास बात ये है कि टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज न तो टॉप 5 में है और न ही कोई गेंदबाज टॉप 5 में जगह बना पाया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए हैं, जिनके नाम तीन विकेट दर्ज हो चुूके हैं। वहीं बल्लेबाजी में बात की जाए तो  हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा रन अब तक बनाए हैं, जो दो मैचों में 87 रन बना चुके हैं, वहीं कप्तान रोहित शर्मा के नाम 85 रन हैं। अ​ब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दस सितंबर को खेलने के लिए उतरेगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को झटका, अब इस तरह बनेगी फाइनल की राह

आठ साल बाद IPL में नजर आ सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement