Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में ही किया काम खराब, टूट गया 21 पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में ही किया काम खराब, टूट गया 21 पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

AUS vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने अर्धशतक लगाए हैं और इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 28, 2025 19:18 IST, Updated : Feb 28, 2025 19:21 IST
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम
Image Source : AP ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 274 रनों का टारगेट दिया। अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन पारियां खेली। लेकिन पावरप्ले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की है। 

पावरप्ले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लुटाए 17 रन

अफगानिस्तान ने 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए थे। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में विफल साबित हुए थे। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कुल 17 एक्स्ट्रा रन दिए। ये चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के पावरप्ले में किसी भी टीम द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के पावरप्ले में कुल 15 एस्ट्रा रन लुटाए थे। अब इंग्लैंड का 21 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड टूट गया है। 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पावरप्ले के दौरान सर्वाधिक एक्स्ट्रा रन देने वाली टीमें: 

  • ऑस्ट्रेलिया-17 एक्स्ट्रा, 2025
  • इंग्लैंड-15 एक्स्ट्रा, 2004
  • न्यूजीलैंड-14 एक्स्ट्रा, 2004
  • जिम्बाब्वे-14 एक्स्ट्रा, 2004
  • श्रीलंका-14 एक्स्ट्रा, 2006
  • ऑस्ट्रेलिया-14 एक्स्ट्रा, 2009

सेदिकुल्लाह अटल ने बनाए सबसे ज्यादा 85 रन

अफगानिस्तानी टीम के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 67 रनों की पारी खेली। पिछले मैच के हीरो रहे इब्राहिम जादरान इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 20 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम 273 रनों का स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए Ben Dwarshuis ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। एडम जाम्पा के खाते में दो विकेट गए। 

यह भी पढ़ें: 

शतक से चूकने के बाद भी अफगान खिलाड़ी का जलवा, चैंपियंस ट्रॉफी में अब 2 बल्लेबाज रह गए आगे

रोहित शर्मा के पास वह कर दिखाने का मौका, जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement