पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए बाबर आजम ने शतक लगाया। वहीं विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 288 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।
सईद अनवर के बराबर पहुंचे बाबर आजम
पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर आजम ने 119 गेंदों में कुल 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में उनका ये 20वां शतक है। इसी के साथ वह पाकिस्तानी टीम के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सईद अनवर ने भी पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 20 शतक लगाए थे। खास बात ये है कि बाबर ने 20 शतक लगाने के लिए सिर्फ 139 मैच ही खेले हैं, जबकि अनवर ने इतने ही शतक ठोकने के लिए कुल 247 मुकाबले खेले थे।
वनडे क्रिकेट में बना चुके 6000 से ज्यादा रन
पिछले कुछ समय से बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने लय हासिल कर ली है और 83 इंटरनेशनल पारियों के बाद शतक लगाया है। बाबर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। जब भी उनके बल्ले से रन निकलते हैं, पाकिस्तानी टीम की जीत लगभग तय होती है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 139 वनडे मैचों में कुल 6467 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
पाकिस्तानी टीम ने आसानी से चेज किया टारगेट
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी, जब टीम ने 159 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जैनिथ लियानागे ने 54 रन, कामिंदू मेंडिस 44 रन और वानिंदु हसरंगा ने 37 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंका की टीम 288 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। लेकिन पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने शतक लगाया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 रनों की पारी खेली। विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां के बल्ले से 78 रनों की पारी निकली। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तान ने टारगेट 48.2 हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें:
पहले टेस्ट से तो हो गया बाहर, अब दूसरे में खेलने पर संकट के बादल; टीम की बढ़ी परेशानी
भारत ने यूएई को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल, 2 प्लेयर्स के आगे नहीं टिकी विरोधी टीम