Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शतक जड़ते ही बाबर आजम का ODI क्रिकेट में कमाल, टॉप पर बैठे सईद अनवर की कर डाली बराबरी

शतक जड़ते ही बाबर आजम का ODI क्रिकेट में कमाल, टॉप पर बैठे सईद अनवर की कर डाली बराबरी

श्रीलंका के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की है और लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया है। उन्होंने टीम की जीत में अहम रोल प्ले किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 14, 2025 11:39 pm IST, Updated : Nov 15, 2025 12:11 am IST
babar azam- India TV Hindi
Image Source : AP बाबर आजम

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए बाबर आजम ने शतक लगाया। वहीं विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 288 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।

सईद अनवर के बराबर पहुंचे बाबर आजम

पाकिस्तानी टीम के लिए बाबर आजम ने 119 गेंदों में कुल 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में उनका ये 20वां शतक है। इसी के साथ वह पाकिस्तानी टीम के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सईद अनवर ने भी पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 20 शतक लगाए थे। खास बात ये है कि बाबर ने 20 शतक लगाने के लिए सिर्फ 139 मैच ही खेले हैं, जबकि अनवर ने इतने ही शतक ठोकने के लिए कुल 247 मुकाबले खेले थे।

वनडे क्रिकेट में बना चुके 6000 से ज्यादा रन

पिछले कुछ समय से बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन अब उन्होंने लय हासिल कर ली है और 83 इंटरनेशनल पारियों के बाद शतक लगाया है। बाबर ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। जब भी उनके बल्ले से रन निकलते हैं, पाकिस्तानी टीम की जीत लगभग तय होती है। उन्होंने अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 139 वनडे मैचों में कुल 6467 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

पाकिस्तानी टीम ने आसानी से चेज किया टारगेट

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी, जब टीम ने 159 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जैनिथ लियानागे ने 54 रन, कामिंदू मेंडिस 44 रन और वानिंदु हसरंगा ने 37 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही श्रीलंका की टीम 288 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। लेकिन पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने शतक लगाया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 रनों की पारी खेली। विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां के बल्ले से 78 रनों की पारी निकली। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तान ने टारगेट 48.2 हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें:

पहले टेस्ट से तो हो गया बाहर, अब दूसरे में खेलने पर संकट के बादल; टीम की बढ़ी परेशानी

भारत ने यूएई को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल, 2 प्लेयर्स के आगे नहीं टिकी विरोधी टीम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement