Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में लगाया बेहतरीन शतक, 37 साल पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में लगाया। उन्होंने बैक टू बैक तीन छक्के लगाकर सेंचुरी पूरी की।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: July 02, 2023 18:10 IST
Ben Stokes- India TV Hindi
Image Source : PTI बेन स्टोक्स ने लगाई 13वीं टेस्ट सेंचुरी

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक वक्त मुश्किल में नजर आ रही थी। 45 रन पर ही टीम के चार खिलाड़ी आउट हो गए थे। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कप्तान स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 132 रनों की पार्टनरशिप की। पहली पारी में 98 रन पर आउट हुए डकेट ने इस पारी में भी 83 रनों का योगदान दिया। दूसरे छोर पर अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे बेन स्टोक्स ने कमाल की रफ्तार पकड़ी और एक समय 122 गेंदों पर महज 60 रन पर वह खेल रहे थे लेकिन उसके बाद 142 गेंदों पर स्टोक्स ने शतक पूरा कर लिया।

स्टोक्स ने की 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

बेन स्टोक्स ने कैमरन ग्रीन के एक ओवर में बैक टू बैक तीन छक्के लगाए और अपना 13वां टेस्ट शतक पूरा कर लिए। इस ओवर में इंग्लैंड के कप्तान ने कुल 24 रन बटोरे। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर एक ओवर में रहा। इससे पहले 37 साल पहले इयान बॉथम ने 1986 में 24 रन बनाए थे, फिर 2022-23 में हैरी ब्रूक ने भई 24 रन एक ओवर में बटोरे थे। इस मामले में टॉप पर भी इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हैं जिन्होंने 2022-23 में पाकिस्तान के खिलाफ जाहिद महमूद पर 27 रन एक ओवर में कूट दिए थे।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

  • 27- हैरी ब्रूक vs पाकिस्तान (गेंदबाज-जाहिद महमूद), 2022-23
  • 24- इयान बॉथम (गेंदबाज- डर्क स्टर्लिंग), 1986
  • 24- हैरी ब्रूक vs पाकिस्तान (गेंदबाज-सौद शकील), 2022-23
  • 24- बेन स्टोक्स vs ऑस्ट्रेलिया (गेंदबाज- कैमरन ग्रीन), 2023

 

Ben Stokes

Image Source : PTI
Ben Stokes

लॉर्ड्स में एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट की बात करें तो पहले खेलते हुए कंगारू टीम ने 416 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम 325 रन ही बना पाई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 279 पर ऑलआउट हो गई और अंग्रेज टीम को लक्ष्य मिला 371 रनों का। इससे पहले बर्मिंघम टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई थी। पांच मैचों की इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें:-

बेन डकेट नॉटआउट, तो शुभमन गिल कैसे आउट? एशेज के बीच उठा WTC फाइनल का विवाद

टीम इंडिया का यह गेंदबाज हुआ चोटिल, CSK के घातक बॉलर की हुई टीम में एंट्री

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement