Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के लिए नंबर-4 की खोज चल सकती है लंबी, भारतीय खिलाड़ी ने जानें क्यों दिया ऐसा बयान

टीम इंडिया के लिए नंबर-4 की खोज चल सकती है लंबी, भारतीय खिलाड़ी ने जानें क्यों दिया ऐसा बयान

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से भारतीय टीम के लिए नंबर-4 की पोजीशन पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं, जिसपर अब चेतेश्वर पुजारा का बयान सामने आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 13, 2025 02:38 pm IST, Updated : May 13, 2025 02:38 pm IST
विराट कोहली और...- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान होने से पहले ही टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया जो सभी के लिए एक बड़ा झटका जरूर है। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज टेस्ट में नंबर-4 की पोजीशन रहने वाली है, जिसमें लंबे समय तक विराट कोहली ने इस जिम्मेदारी को संभाला है। इसी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया है कि नंबर-4 की पोजीशन के लिए उपयुक्त खिलाड़ी को खोजने में अभी समय लगेगा।

कम से कम 2 से तीन सीरीज का लगेगा समय

चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के बाद नंबर-4 की पोजीशन को लेकर दिए ईएसपीएन क्रिकइंफो को अपने बयान में कहा कि हमें यह समझने के लिए दो-तीन सीरीज की जरूरत होगी कि नंबर 4 पर कौन सबसे ज्यादा उपयुक्त है, क्योंकि यह एक अहम पोजीशन है। आपके सबसे अच्छे बल्लेबाज को नंबर-4 पर होना चाहिए और इस समय यह अभी भी एक ऐसी जगह है, जहां टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना होगा कि सबसे उपयुक्त खिलाड़ी कौन है। कई खिलाड़ी अभी टीम में अपनी जगह बना रहे हैं जिसमें आप अभी किसी की भी जगह पक्की नहीं मान सकते है। यह एक प्रोसेस है, जिसमें कम से कम 2 से तीन सीरीज का समय लगना तय है।

विराट कोहली का नंबर-4 की पोजीशन पर रहा शानदार रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली को नंबर-4 की पोजीशन पर खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने करियर के 123 टेस्ट मैचों में से 99 मुकाबलों में नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की है, जिसमें कोहली ने 160 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.09 के औसत से 7564 रन बनाएं हैं, जिसमें उनके बल्ले से 26 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। कोहली के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन भी इसी पोजीशन पर आया है।

ये भी पढ़ें

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार दिखेगा ये नजारा, जून में मिलेगा नया चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए स्क्वाड का किया ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई 6 महीने बाद वापसी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement