Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

तेंदुलकर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर पुजारा, कोहली को भी छोड़ देंगे पीछे

IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा दिल्ली टेस्ट में एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: February 16, 2023 14:43 IST
Border Gavaskar trophy- India TV Hindi
Image Source : GETTY Border Gavaskar trophy

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में  शुक्रवार से भिड़ने वाली है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की। वहीं अब नजरें दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर हैं। ये मुकाबला चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां मुकाबला है। वहीं उनका निशाना एक ऐसे रिकॉर्ड पर रहेगा जिसे इस नामी सीरीज में बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए हैं।

इस रिकॉर्ड पर पुजारा की नजरें

पुजारा और विराट कोहली की जोड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे कर सकती है। इसी के साथ ये जोड़ी दिग्गज खिलाड़ियों के एक विशेष क्लब में शामिल हो जाएगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े बल्लेबाज शामिल हैं। पुजारा के पास पिछले टेस्ट में भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका था, लेकिन वो सिर्फ 7 रनों पर आउट हो गए। वहीं कोहली की बात करें तो वो भी मात्र 13 रन बनाकर चलते बने।

2000 से कितना पीछे विराट और पुजारा?

35 वर्षीय पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 38 पारियों (21 मैच) में 19000 रन बनाने वाले एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। उन्हें अभी 100 रनों की जरूरत है और अगर पहले टेस्ट में सब कुछ ठीक रहा तो ये खिलाड़ी आसानी से इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट में पांच शतक और 10 अर्द्धशतक भी ठोके हैं। वहीं विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 (21 मैच) पारियों में 1695 रन दर्ज हैं। कोहली भी इस सीरीज में 2000 के आंकड़े को छू सकते हैं। उन्हें अभी 305 रनों की जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 7 शतक और 5 अर्धशतक भी बनाए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर - 65 पारियों में 3262 रन 

रिकी पोंटिंग - 51 पारियों में 2555 रन 

वीवीएस लक्ष्मण - 54 पारियों में 2434 रन 

राहुल द्रविड़ - 60 पारियों में 2143 रन 

माइकल क्लार्क - 40 पारियों में 2049 रन 

चेतेश्वर पुजारा - 38 पारियों में 1900 रन 

विराट कोहली - 37 पारियों में 1695 रन 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement