Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ग्लेन मैक्सवेल ने इस मामले में कर ली रोहित शर्मा की बराबरी, MLC 2025 में लगाया तूफानी शतक

ग्लेन मैक्सवेल ने इस मामले में कर ली रोहित शर्मा की बराबरी, MLC 2025 में लगाया तूफानी शतक

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के आठवें मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी शतक लगाया। वह 49 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 18, 2025 8:49 IST, Updated : Jun 18, 2025 10:18 IST
Glenn Maxwell
Image Source : MUFADDAL VOHRA X/SCREENGRAB ग्लेन मैक्सवेल

अमेरिका में इस वक्त मेजर लीग क्रिकेट खेला जा रहा है। यह MLC का तीसरा सीजन है। 18 जून को इस MLC 2025 में वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में वाशिंगटन की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने इस मुकाबले में तूफानी शतक लगाया। MLC के इतिहास में यह कुल पांचवां शतक है। मैक्सवेल से पहले फिन एलन ने इस लीग में दो शतक लगाए हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस और रेयान रिकेलटन के नाम एक-एक शतक दर्ज है।

शुरुआत में संभलकर बैटिंग करते हुए दिखे ग्लेन मैक्सवेल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत इस मुकाबले में खराब रही। 68 के स्कोर पर टीम के टॉप 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद बैटिंग करने के लिए कप्तान टीम ग्लेन मैक्सवेल आए। पिछले कुछ समय से मैक्सवेल जिस तरह के फॉर्म से गुजर रहे थे उसको देखकर ऐसा लग रहा था कि वह भी शायद जल्द ही आउट हो जाएंगे। लेकिन वह इस मुकाबले में अलग ही इरादे के साथ उतरे थे। पारी की शुरुआत में वह थोड़ा संभलकर बैटिंग करते हुए दिखे।

48 गेंदों में मैक्सवेल ने पूरा किया शतक

मैक्सवेल पहली 15 गेंदों में सिर्फ 11 रन बना पाए थे। लेकिन क्रीज पर एक बार सेट होने के बाद छक्कों की बारिश कर दी। देखते ही देखते उन्होंने 48 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। यह मैक्सवेल के करियर का आठवां टी-20 शतक है। अंत में वह 49 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 2 चौके और 13 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.33 का रहा। इस शतक के साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम भी आठ शतक दर्ज हैं। वहीं मैक्सवेल ने केएल राहुल और अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अब तक टी-20 क्रिकेट में 7 शतक लगाए हैं।

डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के बराबर पहुंचे मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड वॉर्नर, माइकल क्लिंगर और आरोन फिंच की बराबरी कर ली है। इन सभी बल्लेबाजों ने टी-20 फॉर्मेट में अब तक 8-8 शतक लगाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement