Saturday, April 27, 2024
Advertisement

टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू कर चुके इन प्‍लेयर्स की आईपीएल 2023 के बाद बढ़ी मुश्किल

IPL 2023 Team India : आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू कर चुके प्‍लेयर्स के लिए वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: May 22, 2023 15:07 IST
Harshal Patel Aavesh Khan - India TV Hindi
Image Source : GETTY Harshal Patel Aavesh Khan

Team India IPL 20023 : आईपीएल को टीम इंडिया में एंट्री का रास्‍ता माना जाता है। हालांकि कई बार यही आईपीएल प्‍लेयर्स के लिए रास्ते बंद भी कर देता है। अगर आईपीएल में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं हुआ तो फिर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। आईपीएल में वैसे तो कई युवा और दिग्‍गज प्‍लेयर्स ने अच्‍छा खेल दिखाया है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो भारतीय टीम के लिए  हाल ही में खेल चुके हैं और इस साल उनका खेल उस तरह का नहीं रहा, जिसकी उम्‍मीद की जा रही थी। चलिए जरा उनके बारे में जानने की कोशिश करते हैं। 

आईपीएल में एक बार के ऑरेंज कैप विजेता हर्षल पटेल का प्रदर्शन नहीं रहा कुछ खास 

बात सबसे पहले करते हैं आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की, जो टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय तक खेलते रहे। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा और यही कारण था कि वे भारतीय टीम से बाहर हैं। उम्‍मीद की जा रही थी कि आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए उनका वही जलवा दिखाई देगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हर्षल पटेल ने अपनी टीम के लिए इस साल 13 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम महज 14 विकेट हैं। वे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में नंबर 16 पर हैं। वे टीम इंडिया के लिए अब तक 25 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और 29 विकेट चटकाए हैं। इसी साल जनवरी में उन्‍होंने भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबला खेला था। जिस तरह का प्रदर्शन उनका आईपीएल में रहा है, उससे नहीं लगता कि वे जल्‍द भारतीय टीम की जर्सी में फिर से नजर आएंगे। 

राहुल त्रिपाठी के लिए भी भारतीय टीम में वापसी करना होगा मुश्किल  
अब बात करते हैं राहुल त्रिपाठी की। वे इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। टीम ने उन्‍हें 14 में से 13 मैच खेलने का भी मौका दिया। लेकिन उनके बल्‍ले से एक भी बेहतरीन पारी नहीं निकली। वे 273 रन ही बना पाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में अच्‍छा खेल दिखाने के बाद ही उनका सेलेक्‍शन भारतीय टीम के लिए हुआ था। इस बार वे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में 37वे नंबर पर हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्‍होंने पांच मैचों में 97 रन बनाए हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी मुकाबला इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, लेकिन उनकी वापस भारतीय टीम में वापसी हो पाएगी, ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है। खास तौर पर तब जब मिडल आर्डर के लिए रिंकू सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement