Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ODI रैंकिंग में भारी उथल-पुथल, भारतीय समेत 4 गेंदबाजों ने लगाई छलांग, धाकड़ बॉलर टॉप-10 से बाहर

ICC ODI रैंकिंग में भारी उथल-पुथल, भारतीय समेत 4 गेंदबाजों ने लगाई छलांग, धाकड़ बॉलर टॉप-10 से बाहर

ICC की ओर से वनडे रैंकिंग का ऐलान कर दिया गया है। एक साथ 4 गेंदबाजों ने छलांग लगाई है। वहीं, एक गेंदबाज टॉप-10 से बाहर चला गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 28, 2025 02:16 pm IST, Updated : May 28, 2025 02:16 pm IST
icc odi rankings- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत और ऑस्ट्रेलिया

ICC की ओर से ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है। ICC की वनडे रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। 3 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। एक मैच आयरलैंड ने जबकि एक मैच में वेस्टइंडीज ने बाजी मारी थी। वहीं, एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस सीरीज के बाद ICC वनडे रैंकिंग अपडेट की गई हैं, जिसमें काफी उथल-पुथल देखने को मिली है।

एक साथ 4 गेंदबाजों ने एक-एक पायदान की छलांग लगाई है, जिनमें भारत और न्यूजीलैंड के एक-एक गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के 2 गेंदबाज शामिल हैं। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा एक पायदान की उछाल के बाद अब 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जडेजा के अलावा न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 7वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया एडम जम्पा और जोश हेजलवुड क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों ने एक-एक पायदान की छलांग लगाई है। हालांकि, वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती 4 स्थान के नुकसान के बाद टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं।टॉप-10 वनडे गेंदबाजों में भारत के 2 गेंदबाज शुमार हैं।

महेश थीक्षणा टॉप पर कायम

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप-6 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्रीलंका के महेश थीक्षणा शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके 680 रेटिंग पॉइंट हैं। भारत के कुलदीप यादव दूसरे और साउथ अफ्रीका के केशव महाराज तीसरे पायदान पर हैं। नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज चौथे और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 5वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर छठे पायदान पर बरकरार हैं। 

बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल का जलवा

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का टॉप पर जलवा बरकरार है। गिल 784 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के 3 धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं। रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब रोहित और विराट सिर्फ वनडे खेलते नजर आएंगे। टॉप-10 में शामिल तीसरे भारतीय श्रेयस अय्यर हैं, जो 8वें नंबर पर बने हुए हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement