Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Rankings: टीम इंडिया की रैंकिंग में हुआ घपला! अब आईसीसी ने मांगी माफी

ICC Rankings: टीम इंडिया की रैंकिंग में हुआ घपला! अब आईसीसी ने मांगी माफी

ICC Rankings: आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया को पहले नंबर 1 बनाया गया। उसके 6 घंटे बाद फिर से कंगारू टीम नंबर 1 बन गई।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Feb 16, 2023 04:21 pm IST, Updated : Feb 16, 2023 04:21 pm IST
.- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

ICC Rankings: इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को टीमों की टेस्ट रैंकिंग जारी की गई थीं। टीमों की रैंकिंग में पहले टीम इंडिया को नंबर एक दिखाया गया था उसके बाद हुई तकनीकी चूक को सुधारते हुए फिर से भारतीय टीम को नंबर 2 पर रखा गया और ऑस्ट्रेलिया को वापस नंबर एक पायदान पर दिखाया गया था। इस घपले के बाद खेल की दुनिया में काफी हलचल देखने को मिली थी। यह मात्र एक तकनीकी चूक थी जिसे कुछ ही देर में आईसीसी द्वारा सुधारा गया। हालांकि, पिछले एक डेढ़ महीने में आईसीसी द्वारा की गई यह दूसरी चूक है। इससे पहले जनवरी के महीने में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अब उस तकनीकी गड़बड़ी के लिए माफी मांगी है। इससे पहले बुधवार को हर जगह यह चर्चा हो गई थी कि रोहित की अगुआई वाली टीम ने वनडे और टी20 के बाद टेस्ट में भी नंबर एक पर जगह बना ली है। लेकिन बाद में यह सामने आया कि यह आईसीसी की चूक थी। इसे लेकर आईसीसी द्वारा गुरुवार को अपनी गलती स्वीकार की गई और उसके बाद बयान में उसने कहा कि, आईसीसी स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को कुछ समय के लिए भारत को तकनीकी गलती के कारण आईसीसी की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम दिखा दिया गया था। किसी भी तरह की असुविधा के लिये हमें खेद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के बाद के ताजा अपडेट के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है। 

वहीं आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी को शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नंबर एक टीम के तौर पर उतरेगा जिसमें उसके126 रेटिंग अंक हैं जिससे वह भारत के 115 अंक से 11 अंक ऊपर है। इसके अलावा भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटा है। उधर ऑस्ट्रेलिया भी इसके फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है जो सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है तो भारतीय टीम नंबर दो पर मौजूद है।

कैसे WTC फाइनल में जाएगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज कम से कम 3-0, 4-0, 3-1, 2-0 से जीतनी होगी। वहीं अगर सीरीज 2-2 पर समाप्त होती है तो टीम इंडिया को श्रीलंका व न्यूजीलैंड सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंका वहां कीवी टीम से दोनों मैच हारती है तो भारत उस स्थिति में भी फाइनल में जा सकता है। वरना पहले वाली चार कंडीशन में टीम इंडिया के लिए जीतना जरूरी है। नागपुर टेस्ट में जीत के बाद भारत के 61.67 विनिंग पर्सेंट हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 70.83 के साथ टॉप पर काबिज है। 

यह भी पढ़ें:-

चेतेश्वर पुजारा के अजब-गजब रिकॉर्ड, सचिन-विराट से भी हैं बेहतर

ICC Ranking में भारत को बड़ा नुकसान, 6 घंटे में छिन गई नंबर 1 की गद्दी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement