Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI की नई सेलेक्शन कमेटी में केवल एक सेलेक्टर ने खेला है टी20 मैच, जानिए कैसा है रिकॉर्ड

BCCI की नई सेलेक्शन कमेटी में केवल एक सेलेक्टर ने खेला है टी20 मैच, जानिए कैसा है रिकॉर्ड

बीसीसीआई की ओर से पांच सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है। इस कमेटी का लीड फिर से चेतन शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 09, 2023 12:16 pm IST, Updated : Jan 09, 2023 12:16 pm IST
chetan sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY chetan sharma

BCCI Selection Committee : बीसीसीआई की ओर से नई सेलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया गया है। हालांकि बड़ी बात ये है कि बीसीसीआई ने ही जिस सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त किया था, उसी के चीफ यानी चेतन शर्मा को ही फिर से चीफ सेलेक्टर बना दिया है। बाकी जो तीन और सेलेक्टर थे, उन्हें अब नई कमेटी में जगह नहीं दी गई है। नई सेलेक्शन कमेटी में चेतन शर्मा तो हैं ही, साथ ही उनके साथ शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन को भी जगह दी गई है। अब इस कमेटी की असली परीक्षा तब होगी, जब ये न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। बीसीसीआई ने जो नई सेलेक्शन कमेटी चुनी है, उसमें से केवल एक ही सेलेक्टर ऐसा है, जिसने खुद भी टी20 खेला है, लेकिन ये मैच भी इंटरनेशनल यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं था। बाकी सभी खिलाड़ियों ने टी20 नहीं खेला है। चलिए आपको बताते हैं कि जो पांच सेलेक्टर चुने गए हैं, उनका खुद का प्रदर्शन कैसा रहा है। 

चेतन शर्मा फिर से बने बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर 

बात सबसे पहले शुरू करते हैं चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की। चेतन शर्मा ने अपने करियर में 23 टेस्ट और 65 वन डे मैच खेले हैं, लेकिन उनके नाम पर एक भी टी20 मैच नहीं हैं। दरअसल जब वे खेलते थे, तब टी20 के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। इसके बाद बात सुब्रतो बनर्जी की करते हैं। उनके नाम एक ही टेस्ट दर्ज हैं और उन्होंने छह वन डे मैच अपने करियर में खेले हैं। लेकिन टी20 इनके पास भी नहीं है। सलिल अंकोला ने एक टेस्ट और 20 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम 54 प्रथम श्रेणी यानी फर्स्ट क्लास मैच दर्ज हैं। वहीं श्रीधरन के नाम एक भी इंटरनेश्नल मैच है ही नहीं। उन्होंने 139 प्रथम श्रेणी मैच और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं। केवल शिव सुंदर दास ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 मैच खेला है। उनके नाम 23 टेस्ट और चार वन डे इंटरनेशनल मैच हैं। वहीं तीन टी20 मैच भी उन्होंने खेले हैं, लेकिन वे अंतरराष्ट्रीय मैच हैं। साल 2011 में उन्होंने टी20 मैच खेला था। हालांकि तब तक टी20 इंटरनेशनल मैच भी होने लगे थे, लेकिन उनके नाम इंटरनेशनल मैच है नहीं। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से होगा नई सेलेक्शन कमेटी की परीक्षा 
अब आप समझ लीजिए कि जिस सेलेक्शन कमेटी ने खुद तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वही कमेटी टी20 के लिए भारतीय टीम का चयन करती हुई नजर आएगी। हालांकि बीसीसीआई के नाम जो आवेदन आए थे, उसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन सीएसी ने उन्हें सेलेक्टर बनने लायक शायद नहीं समझा है, इसलिए उन्हें नहीं लिया गया। अब इस सेलेक्शन कमेटी की चुनी गई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी, देखना होगा कि नई कमेटी का विजन क्या है और नई कमेटी कैसी टीम चुनती है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement