Thursday, April 18, 2024
Advertisement

IND vs NZ: टीम इंडिया सीरीज हारी फिर भी मिले ये गिफ्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीज खेले गए सीरीज में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस सीरीज में कई चीजें भारत के हित में हुईं।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 30, 2022 20:43 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीज तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 1-0 से हरा दिया। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच बारिश की वजह से रद हो गया था, वहीं पहले मैच में भारत को 7 विकेट हार की सामना करना पड़ा। इस सीरीज में विदेशी जमीन पर युवा ब्रिगेड को मौका दिया गया। भले ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को गवां दिया लेकिन भारत के लिए कई पॉजिटिव पॉइंट्स भी निकल कर उभरे। भारत के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर उमराम मलिक, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों ने काफी इम्प्रेस किया है। इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपना रिएक्शन दिया है।

क्या बोले टीम इंडिया के पूर्व कोच

रवि शास्त्री का मानना है कि बल्लेबाजी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर वहीं गेंदबाजी में उमरान मलिक ने काफी प्रभावित किया। बारिश की वजह से वनडे सीरीज के दो मैच रद्द हो जाने के बाद भी गिल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों के अपने प्रदर्शन ने रवि शास्त्री को प्रभावित किया। मैच के बाद शास्त्री ने एक शो के दौरान कहा कि ‘‘मुझे लगता है कि इस वनडे से बहुत सारी पॉजिटिव चीजें भी सामने आई हैं। श्रेयस अय्यर रन बना रहे हैं, वह मुश्किल स्थिती में भी क्रीज पर डट कर समय बिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव के पास निश्चित रूप से काफी क्षमता और प्रतिभा है।’’   

उन्होंने वाशिंगटन सुंदर और तेज गेदबाज उमरान मलिक को लेकर कहा कि ‘‘मेरा मानना है वाशिंगटन सुंदर बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उमरान मलिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह मुझे पसंद आया। उसके पास काफी ज्यादा क्षमता है।’’ भारत के इस पूर्व कोच ने कहा कि ‘‘  शुभमन गिल पारी की शुरुआत में बहुत पॉजिटिव थे। ये परिस्थितियां कठिन है, आपको ऐसी परिस्थितियां अक्सर नहीं मिलती हैं, और आप अक्सर न्यूजीलैंड की यात्रा नहीं करते हैं।’’

पॉजिटिव नोट पर हुई सीरीज

भारत के लिए इस सीरीज में उमरान मलिक ने वनडे डेब्यू किया। पहले वनडे में भले ही वह महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने दो अहम विकेट लिए। तीसरे वनडे में जहां किसी भी भारतीय गेदबाज को विकेट नहीं मिली वहां उमरान ने भारत को सफलता दिलवाई। श्रेयस अय्यर वनडे में भारत के लिए लगातार रन बना रहे हैं। श्रेयस अय्यर के आने से टीम के मिडिल ऑडर को मजबूती मिली है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने इस सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन और तेज बल्लेबाजी से सभी को इम्प्रेस किया। कुल मिला कर भारत के लिए यह सीरीज एक पॉजिटिव नोट पर खत्म हुई है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement