Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज

WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में मिली हार के कारण भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई और उन्हें WTC अंक तालिका में भी नुकसान हुआ है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 03, 2024 14:07 IST, Updated : Nov 03, 2024 14:07 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम को इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को मिली हार के साथ ही उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी नुकसान हुआ है। टीम इंडिया से नंबर 1 का ताज अब छिन गया है। भारतीय टीम इस सीरीज में तीन मुकाबले हार गई है। जिसके कारण टीम इंडिया को अब फाइनल में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अब पहले स्थान से गिरकर दूसरे स्थान पर आ गई है। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया 62.82 के PCT अंकों के साथ पहले स्थान पर थी, लेकिन अब वे 58.33 PCT अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.30 PCT अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। 

न्यूजीलैंड को हुआ फायदा

कीवी टीम को इस सीरीज के बाद काफी ज्यादा फायदा हुआ है। उनकी टीम सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले 5वें स्थान पर थी। जहां उनका PCT अंक 50 था, लेकिन इस मुकाबले में मिली जीत के कारण उनका अंक 54.55 हो गया और उनकी टीम अब चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं साउथ अफ्रीका को नुकसान हो गया है। वह अब 5वें स्थान पर हैं। इस एक मैच में पूरी अंक तालिका को ऊपर-नीचे कर दिया है।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबल के बारे में बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जहां उन्होंने पहली पारी में 235 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने 263 रन बनाए और 28 रनों की लीड हासिल कर ली। इसके बाद कीवी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला। जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर सकी और वह 121 रनों पर ऑलआउट हो गए।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: 24 सालों के बाद टीम इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार, रोहित की कप्तानी में देखना पड़ा ये दिन

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement