Sunday, May 05, 2024
Advertisement

Virat Kohli IND vs PAK: कोहली ने लगातार 7वीं बार T20I में किया ये कारनामा, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Virat Kohli IND vs PAK: विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 04, 2022 21:34 IST
विराट कोहली ने...- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 60 रनों की शानदार पारी खेली

Highlights

  • विराट कोहली ने 44 गेंदों पर खेली 60 रनों की शानदार पारी
  • विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा 32वां अर्धशतक
  • साल 2022 में विराट कोहली ने बनाए 200 से अधिक रन

Virat Kohli IND vs PAK: विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 44 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनके टी20 करियर का 32वां अर्धशतक था। इसी के साथ अब वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ उनके नाम अब साल 2022 में इस फॉर्मेट में 7 मैचों में 235 रन दर्ज हो गए हैं।

इस कैलेंडर ईयर में विराट कोहली के नाम अब 200 से अधिक रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 7वीं बार ऐसा किया है। वह लगातार सात साल में टी20 फॉर्मेट में 200 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी इस 60 रनों की पारी में 4 चौके और एक छक्का जड़ा। हालांकि, वह दो छक्के और लगा लेते तो उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के भी दर्ज हो जाते।

T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर

  1. विराट कोहली- 32 अर्धशतक
  2. रोहित शर्मा- 27 अर्धशतक, 4 शतक
  3. बाबर आजम- 26 अर्धशतक, 1 शतक

Rohit Sharma IND vs PAK: रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस महिला खिलाड़ी को पछाड़ बने T20I के किंग

विराट कोहली की जिस फॉर्म की लंबे समय से भारतीय क्रिकेट फैंस समेत पूरी दुनिया को इंतजार था वो आज देखने को मिली। विराट ने अपनी इस पारी में 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। वह आज काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आए और उन्होंने आज दुबई में बैठे हर भारतीय फैन का दिल जीत लिया। 

कोहली का 'विराट' टी20 करियर

विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 102 मैचों में 50.91 की औसत से 3462 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में 137.11 का है। उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन है और उनके नाम अब 32 अर्धशतक इस फॉर्मेट में दर्ज हो गए हैं। भारत की टी20 लीग आईपीएल में भी विराट के नाम 223 मैचों में 6624 रन दर्ज हैं। वह आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के बाद विराट तीसरे नंबर पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement