Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK Final: सूर्यकुमार यादव क्या दोहरा पाएंगे एमएस धोनी वाला कारनामा? 18 साल पहले हुआ था ऐसा

IND vs PAK Final: सूर्यकुमार यादव क्या दोहरा पाएंगे एमएस धोनी वाला कारनामा? 18 साल पहले हुआ था ऐसा

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ दूसरी बार ऐसा होगा जब दोनों टीमें किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल आमने-सामने होंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 26, 2025 09:21 am IST, Updated : Sep 26, 2025 09:21 am IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल

एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला होने की भविष्यवाणी लगातार देखने को मिल रही थी। टीम इंडिया ने जहां टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया तो वहीं पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 11 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में पहुंच गई। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा जिसमें वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी के क्लब का हिस्सा बन सकते हैं।

टी20 फॉर्मेट के मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में दूसरी बार फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक साल 2007 से लेकर 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एकतरफा रिकॉर्ड देखने को मिला है। भारतीय टीम ने जहां 12 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ तीन मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब हो सका है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल में किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में सिर्फ एकबार फाइनल मैच खेला गया है, जब दोनों टीमें साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ी थी। इस मैच को टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए 5 रनों से अपने नाम करने के साथ खिताब जीता था। अब 18 साल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 इंटरनेशनल में किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भिड़ेंगी, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास खिताब जीतने के साथ एमएस धोनी के क्लब का हिस्सा बनने का शानदार मौका होगा।

दुबई के मैदान पर होगा दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने जहां तीन में जीत हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान ने 2 मैचों को अपने नाम किया है। वहीं भारतीय टीम ने दुबई के स्टेडियम में अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उसमें से 9 मुकाबलों को जीतने में वह कामयाब रहे हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: फाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तानी कप्तान के बढ़ गए भाव, भारत से मुकाबले को लेकर अब कही ये बात

पाकिस्तान से हुआ ब्लंडर, गली क्रिकेट में लड़के भी नहीं करेंगे ऐसी भयंकर भूल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement