Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: जुलाई में इस दिन आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, इंग्लैंड में खेला जाएगा मुकाबला

IND vs PAK: जुलाई में इस दिन आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, इंग्लैंड में खेला जाएगा मुकाबला

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज 18 जुलाई से होगा जिसमें कुल 6 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसमें भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। पिछले साल खेले गए पहले सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने खिताब को अपने नाम किया था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 25, 2025 04:26 pm IST, Updated : Jun 25, 2025 07:36 pm IST
India vs Pakistan- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम पाकिस्तान

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया जिसमें एकबार फिर से कई बड़े स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। साल 2024 में इसका पहला सीजन खेला गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। आगामी दूसरे सीजन की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान की टीम का नाम भी शामिल है। पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस की टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को मात देने के साथ युवराज सिंह की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया था। वहीं इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत लीग स्टेज मुकाबलों के दौरान 20 जुलाई को होगी।

एजबेस्टन के मैदान पर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में होने वाली भिड़ंत को लेकर बात की जाए तो ये मुकाबला 20 जुलाई को एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर होगी। इंडिया चैंपियंस टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तानी जहां युवराज सिंह संभालेंगे तो इसके अलावा सुरेश रैना, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक जैसे बड़े खिलाड़ी उनकी स्क्वाड का हिस्सा हैं।

एबी डिविलियर्स भी दूसरे सीजन में दिखेंगे खेलते हुए

WCL के दूसरे सीजन को लेकर बात की जाए तो उसमें इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम भी खेलेगी। साउथ अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स भी खेलते नजर आएंगे।

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 सीजन के लिए सभी 6 टीमों का स्क्वाड

इंडिया चैंपियंस - युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल,   विनय कुमार, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, यूसुफ पठान, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रतिंदर सिंह सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा। 

पाकिस्तान चैंपियंस - यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, इमरान नजीर, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, सलमान बट, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, उमर गुल।

साउथ अफ्रीका - एबी डिविलियर्स (कप्तान), हर्शल गिब्स, डेल स्टेन, एश्वेल प्रिंस, जैक्स रूडॉल्फ, जस्टिन ओनटोंग, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने वान वैक, रूडोल्फ वैन डर मर्वे, रयान मैकलारेन, एल्वीरो पीटरसन, वेन पार्नेल, जोहान बोथा, मार्चेंट डी लैंग, इमरान ताहिर।

वेस्टइंडीज - डैरेन सैमी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, डेवॉन स्मिथ, दिनेश रामदीन, रवि रामपॉल, सैमुअल बद्री, आंद्रे फ्लेचर, फिडेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर।

ऑस्ट्रेलिया - ब्रेट ली (कप्तान), जॉर्ज बैली, डेविड हसी, कैलम फर्ग्यूसन, ब्रैड हैडिन, नाथन कुल्टर-नाइल, डर्क नैनस, जेवियर डोहर्टी, कैमरून व्हाइट, डैन क्रिस्टियन, ट्रैविस बर्ट, बेन हिल्फेनहॉस, बेन डंक, जेम्स फॉकनर, शॉन टेट।

इंग्लैंड - केविन पीटरसन (कप्तान), ओवैस शाह, क्रेग कीस्वेटर, माइकल कारबेरी, ल्यूक राइट, रवि बोपारा, समित पटेल, मोंटी पनेसर, टिम ब्रेसनन, डैरेन मैडी, ग्रेम स्वान, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, स्टीव हार्मिसन, जेड डर्नबैक।

यहां पर देखिए वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में इंडिया का शेड्यूल

  • इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस - 20 जुलाई, एजबेस्टन
  • इंडिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस - 22 जुलाई, नॉर्थेम्पटन
  • इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस - 26 जुलाई, हेडिंग्ले, लीड्स
  • इंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस - 27 जुलाई, हेडिंग्ले, लीड्स
  • इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस - 29 जुलाई, लीस्टरशायर
ये भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा ध्वस्त, जो रूट इसी सीरीज में कर देंगे काम तमाम!

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, लाबुशेन टीम से बाहर, इन दो प्लेयर्स की हुई एंट्री

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement