Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका मैच में कीड़ों का हमला, खिलाड़ी मैदान छोड़ने को हुए मजबूर, देखें VIDEO

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका मैच में कीड़ों का हमला, खिलाड़ी मैदान छोड़ने को हुए मजबूर, देखें VIDEO

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे T20I में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जिसके कारण करीब 20 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 13, 2024 23:19 IST, Updated : Nov 13, 2024 23:29 IST
IND vs SA- India TV Hindi
Image Source : TWITTER भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो लाइव मैच में अनोखी घटना देखने को मिली। दरअसल, क्रिकेट मैच में बारिश की वजह से रुकावट होना आम बात है लेकिन इस मैच को कीड़ों की वजह से रोकना पड़ गया। ये अजीबोगरीब घटना उस वक्त घटी जब साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी 1 ओवर खेलने के बाद 7 रन बनाकर क्रीज पर थी। तभी फ्लड लाइट की वजह से अचानक मैदान पर कीड़ों का हमला हो गया। कुछ ही देर में पूरा मैदान कीड़ों से भर गया जिस वजह से खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। कीड़ों की वजह से मैच को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार 8:30 बजे मैच का आगाज हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लगातार दूसरे मैच में वह डक पर आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में अपने T20I करियर का पहला शतक जड़ दिया। इस तरह भारतीय टीम 20 ओवर में 219/6 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने अभी मैदान पर उतरी ही थी कि फ्लड लाइट के आसपास मंडरा रहे कीड़ों ने मैदान की ओर आना शुरू कर दिया और देखते ही देखते पिच और फील्ड को अपने आगोश में ले लिया। इसके बाद खिलाड़ी मैदान के बाहर चले गए और मैच फिर से शुरू होने का इंतजार करने लगे। हालांकि 20 मिनट की देरी के बाद खेल फिर से चालू हो गया।

यह भी पढ़ें:

IPL ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दिया बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ेंगे पर्थ टेस्ट

इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement