Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: टीवी और मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकेंगे मैच, ये है सबसे आसान तरीका

IND vs SA: टीवी और मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकेंगे मैच, ये है सबसे आसान तरीका

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज में चार मुकाबले हैं। सारे मैच आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 और मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 05, 2024 18:08 IST, Updated : Nov 05, 2024 18:08 IST
suryakumar yadav aiden markram- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs SA: टीवी और मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकेंगे मैच, ये है सबसे आसान तरीका

India vs South Africa T20I Series:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें फिर से आमने सामने होने जा रही हैं। उस वक्त आखिरी के कुछ ओवर्स में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। इस बार ये आपसी सीरीज है, जो साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी। टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच आपको जानना चाहिए कि सीरीज के मैच आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख सकते हैं। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे चार मुकाबले

भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और सामने वाली टीम को उसी के घर में चुनौती देने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। कुल 4 मैच होने हैं। हालांकि अभी हाल फिलहाल टी20 का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट करीब नहीं है, लेकिन भारत के साथ साथ साउथ अफ्रीका के पास ये मौका है कि वे अपने युवा खिलाड़ियों को अभी से परखना शुरू कर दें। बेशक सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर ही टीम में अपनी जगह पक्की की है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उनका खेल कैसा रहता है, ये भी देखा जाना काफी ज्यादा जरूरी है। 

आईपीएल ऑक्शन से पहले आखिरी मौका

खास बात ये भी है कि इसी महीने के आखिर में आईपीएल 2025 के लिए नीलामी भी है। ज्यादा नहीं तो कुछ ऐसे खिलाड़ी जरूर हैं, जो इस सीरीज में तहलका मचाकर आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे, ताकि उन पर नीलामी के दिन मोटी बोली लगाई जा सके। हालांकि ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो पहले से ही उनकी टीम की ओर से रिटेन किए जा चुके हैं। सीरीज में भारतीय टीम की परीक्षा जरूर होगी। क्योंकि साउथ अफ्रीका का टूर कभी भी भारत के लिए आसान नहीं रहा है, इस बार भी ऐसा ही कुछ होते हुए नजर आ सकता है। 

जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकेंगे मुकाबले

जहां तक मैच को अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव देखने की बात है तो सीरीज के सारे मैच नेटवर्क 18 के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो स्पोर्ट्स 18 पर मैच देख सकते हैं, वहीं अगर मोबाइल पर मैच देखना है तो जियो सिनेमा पर लाइव मैच देख सकते हैं। अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो उसमें जियो सिनेमा का एप डाउनलोड करके भी मैच देखा जा सकता है। साथ ही जियो सिनेमा की वेबसाइट पर भीम मैच को लाइव आप देख सकते हैं। 

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा) और ट्रिस्टन स्टब्स।

यह भी  पढ़ें 

ईशान किशन पर आईपीएल ऑक्शन में लग सकता है मोटा दांव, इस टीम में जाने की संभावना

श्रेयस अय्यर की इस आईपीएल टीम में हो सकती है एंट्री, कप्तानी के भी दावेदार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement