सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले को 9 विकेट से जीता जिसमें उन्होंने यूएई की टीम को बड़ी आसानी से एकतरफा मात दी। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए एशिया कप काफी अहम टूर्नामेंट है। यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए उन्हें सिर्फ 13.1 ओवर्स में 57 रनों के स्कोर पर समेट दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने टारगेट का पीछा सिर्फ 4.3 ओवर्स में करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक शर्मा ने जहां 30 रनों की पारी खेली तो वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 20 तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 7 रन बनाए।
पूरे मुकाबले में कुल 106 गेंदे देखने को मिली जिसमें लगभग 2 घंटे तक ये मैच चला। ऐसे में मुकाबला खत्म होने के बाद जब भारतीय कप्तान से उन्हें पूरी मैच फीस मिलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी अपने जवाब से सभी को चौंका दिया।
मैच फीस के सवाल पर कप्तान सूर्या ने दिया ये जवाब
यूएई के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आए तो उनसे वहां पर मौजूद पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने कहा कि ये काफी अविश्वसनीय था, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा देखने लायक था, मैं बस ये सोच रहा हूं कि आपको पूरी मैच फीस मिलेगी या नहीं? भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इसका जवाब देने में देरी नहीं लगाई और कहा कि इस बारे में हम बाद में बात करेंगे। लेकिन हां, सभी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और यही हम चाहते थे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर हम सभी उत्साहित हैं
टीम इंडिया को अब एशिया कप 2025 में अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर ही खेलना है, जिसको लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के खिलाफ पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हम सभी उस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ किसी मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें
IND vs UAE: अभिषेक शर्मा बने ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय, रोहित शर्मा के क्लब का बन गए हिस्सा
भारत के लिए जीत में सबसे बड़े हीरो बने 3 प्लेयर्स, सामने नहीं टिक पाई UAE की टीम; उड़ गईं धज्जियां