उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्होंने रविवार सुबह सरयू नदी के किनारे पहुंचे मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे। सीएम धामी ने वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना। साथ ही धामी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उनका फीडबैक भी लोगों से लिया।
बैडमिंटन खेल कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर दौरे के दौरान इंडोर स्टेडियम पहुंचकर नवोदित खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन भी खेला और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।
खेल इंफ्रास्टक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के किए जा रहे प्रयास
सीएम धामी ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर इस दौरान की फोटो साझा की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, 'हमारी सरकार प्रदेश में खेल इंफ्रास्टक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि उत्तराखंड के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।'
बागेश्वर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं
सीएम धामी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार, बागेश्वर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में लोक निर्माण, शिक्षा, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि और बागवानी सहित विभिन्न विभागों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं।
सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाएँ सुचारू रूप से चलती रहें और जन शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।