Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

India vs South Africa T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के आंकड़े, सच या छलावा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई मुकाबलों के आंकड़े कप्तान लोकेश राहुल को अपने पक्ष में नजर आ सकते हैं, लेकिन ये पूरी सच्चाई नहीं है। यह एक छलावा साबित हो सकता है।

Ranjeet Mishra Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: June 03, 2022 18:01 IST
भारत बनाम साउथ...- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज 

Highlights

  • 9 जून को शुरू होगी भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज
  • टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के बेहतरीन आंकड़े
  • टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के घरेलू आंकड़े डराने वाले

आईपीएल के दो महीने लंबे सफर के थमने के बाद अब सबकी नजर भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर है। आईपीएल में जलवा दिखाने वाले तमाम खिलाड़ी इस सीरीज में होंगे। आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर केएल राहुल और ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर-हाजिरी पूरी तरह से छिप गई है। रोहित, विराट से इतर तमाम क्रिकेट फैंस न सिर्फ केएल और हार्दिक की ओर देख रहे हैं, बल्कि जीत को लेकर आश्वस्त भी हैं। टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के आंकड़े टीम इंडिया की जीत के इशारे करते हैं।

टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत  

Image Source : INDIA TV
टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत  

टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 15 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें से नौ में उसे जीत मिली है जबकि छह मैच में उसे हार का दीदार करना पड़ा। ये आंकड़े कप्तान लोकेश राहुल को अपने पक्ष में नजर आ सकते हैं। लेकिन ये पूरी सच्चाई नहीं है। यह एक छलावा साबित हो सकता है।

टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में भारत

Image Source : INDIA TV
टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में भारत

आगामी सीरीज के असल संकेत घरेलू जमीन पर टीम इंडिया के प्रदर्शन से मिलते है। भारतीय टीम का प्रोटियाज के खिलाफ अपने घर में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी मिट्टी पर चार टी20 इंटरनेशन मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है। यानी भारतीय टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। ये आंकड़े बताते हैं कि इस सीरीज में अफ्रीकी टीम को हराना टीम इंडिया के लिए किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं होने वाला।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में विदेशी जमीन पर भारत

Image Source : INDIA TV
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में विदेशी जमीन पर भारत

आमतौर पर विदेशी जमीन पर टीम इंडिया का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहता है लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वे घर से बाहर सुपरहिट है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेश में अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे जीत हासिल हुई है। ये आंकड़े जबरदस्त हैं। भारतीय टीम को आगामी सीरीज में इसी प्रदर्शन को दोहराना होगा। आईपीएल के खत्म होने के बाद, टीम इंडिया में शामिल सितारे शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में, टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ जो काम अब तक सिर्फ विदेश में किया है, उसे अपने घर में न कर पाए, इसकी कोई बड़ी वजह तो नजर नहीं आती। अगर मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी फॉर्म और काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन किया, तो यकीन मानिए टीम इंडिया के घरेलू आंकड़े बेहतर होने वाले हैं।      

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement