Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, कही दोहरा ना दिया जाए 1997 का इतिहास

IND vs SL: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, कही दोहरा ना दिया जाए 1997 का इतिहास

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया इसे जीतकर सीरीज को बराबर लाने की कोशिश करेगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 06, 2024 18:30 IST, Updated : Aug 06, 2024 18:30 IST
rohit sharma shubman gill - India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs SL: कही दोहरा ना दिया जाए 1997 का इतिहास

India vs Sri Lanka 3rd ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अब होने वाला है। टीम इंडिया एक मैच हारकर सीरीज में पीछे चल रही है। अगर अगला मैच गया तो सीरीज भी हाथ से चली जाएगी। हालांकि दोनों मैचों में भारतीय टीम एक वक्त आगे चल रही थी, लेकिन बाद में पिछड़ती चली गई। अब अगला मुकाबला जीतकर सीरीज बचाने की कोशिश की जाएगी। इस बीच आशंका इस बात की भी है कि जो काम साल 1997 के बाद से अब तक नहीं हुआ, कहीं वही इतिहास दोहरा ना दिया जाए। 

अब से 27 साल पहले श्रीलंका से वनडे सीरीज हारी थी टीम इंडिया 

भारत और श्रीलंका के बीच जब भी वनडे सीरीज हुई है, टीम इंडिया हावी रही है। लेकिन इस बार बाजी पलटती हुई सी दिख रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को अगर श्रीलंका से 27 साल बाद सीरीज गंवाने से बचना है तो उसे तीसरे और अंतिम वनडे में स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा। भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था। अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने तब सचिन तेंदुलकर कप्तानी वाली भारतीय टीम को तीनों मैच में हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे सीरीज हो चुकी है और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है। 

पहले मुकाबले से पीछे हो गई भारतीय टीम 

दरअसल भारत का संकट पहले ही मैच के बाद तब से बढ़ गया था, जब एक करीब करीब जीता हुआ मैच टाई हो गया। इसके बाद अगले मैच में वापसी करने की जगह टीम इंडिया 32 रन से वो मैच गवां बैठी और सीरीज में पीछे चली गई। बड़ी बात है कि सीरीज में अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सका है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। चाहे वो शुभमन गिल हों या फिर विराट कोहली, वे अपने अंदाज में बल्लेबाजी से चूक रहे हैं। यहां तक तक मिडल आर्डर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। विराट कोहली की बात करें तो वे अब तक दो मैचों में केवल 38 रन का ही योगदान दे पाए हैं। 

श्रीलंकाई स्पिनर्स से सावधान रहे टीम इंडिया 

श्रीलंका की जीत की चाबी उनके स्पिनर्स हैं। जो हारे हुए मैच में वापसी कराने की क्षमता रखते हैं। जैफ्री वांडरसे ने पिछले मुकाबले में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को नचाया है, उससे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। जहां उसी पिच पर श्रीलंका स्पिनर्स कहर बरपा रहे हैं, वहीं भारत के कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल उस तरह की गेंदबाजी अभी तक तो नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया को पूरे दो दिन का ब्रेक मिला है, संभावना है कि खिलाड़ियों ने इस दौरान तैयारी की होगी और विरोधी टीम के गेंदबाजों का तोड़ निकाला होगा। अब सीरीज किस ओर जाएगी, ये सात अगस्त को ही तय होगा। 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा। 

श्रीलंका: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा, जेफ्री वांडरसे। 

यह भी पढ़ें 

Neeraj Chopra Final Date Time: नीरज चोपड़ा का प्रहार, अब गोल्ड मेडल के लिए इस दिन होगा मुकाबला

Olympic 2024 Medal Tally: अब इस देश ने किया टॉप, भारत इस नंबर पर पहुंचा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement